प्रथम अंतरराष्ट्रीय हिन्दी साहित्य समारोह दुबई में, सम्मानित होगी बिहार की मीना कुमारी

पटना :: आर.एस.प्रसाद - प्रथम अंतरराष्ट्रीय हिन्दी साहित्य सम्मान समारोह दुबई मे 25 नवंबर को होगा। इस समारोह में डाँ.मीना कुमारी को हिन्दी साहित्य के लिए सम्मानित किया जाएगा। निश्चय ही डॉ. मीना कुमारी अपने उज्ज्वल कर्तृत्व से बिहार को गौरवान्वित किया है। डॉ. मीना कुमारी ने साहित्य सेवा की एक महत्त्वपूर्ण कड़ी के रूप में सुव्यस्थित संचालन कर सुविधाहीन साहित्यकारों का सम्बल बनी हुई हैं। इस समारोह में भारत के अलावा अन्य देशों के भी विद्वान शिरकत करेंगे तथा कई बुद्धिजीवी अपनी बात रखेंगे। निश्चित तौर पर कहा जा सकता है कि हिन्दी साहित्य में महिलाओं की सहभागिता रही। इस देश में एक से बढ़कर एक साहित्यकार, लेखक, रचनाकार हैं, जिन्हें मुख्यधारा में स्थान नहीं मिल पाता है। बता दें कि 1910 मे हिन्दी को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अखिल भारतीय हिंदी साहित्य सम्मेलन की स्थापना हुई थी। इस समारोह में भाग लेने के लिए देशभर से विविध भाषाओं व प्रांतों के लगभग 20 प्रतिष्ठित साहित्यकार दुबई में भाग लेगें। साहित्यकारों के अनुसार हिन्दी पुस्तकें पढ़ने की आदत कैसे विकसित हो तथा हिंदी व अंग्रेजी सहित अन्य भारतीय भाषाओं में सृजित हिन्दी साहित्य की विविध विधाओं पर चिंतन करते हुए हिन्दी की रुचि के अनुकूल बनाने पर विस्तार से विमर्श होगा। उत्कृष्ट साहित्य के लिए डाँ.मीना कुमारी को देश, विदेश के कई मंचों पर सम्मानित किया जा चुका है।

Responses

Leave your comment