सड़क पर मजदूर की दर्दनाक मौत पर परिजनों का हंगामा

वैन (साजन सैनी - मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश) :: मुज़फ्फरनगर के जानसठ रोड़ पर उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब रोड़ी से भरे एक ट्रक को पीछे कराते समय ट्रक के नीचे दबने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गयी। मजदूर की मौत की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुँच गए और फैक्ट्री के गेट पर हंगामा काटना शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे लोगों को घंटों की मशक्कत के बाद समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को भी हिरासत में ले लिया है।

दरअसल मामला मुजफ्फरनगर के सिखेड़ा थाना क्षेत्र के जानसठ रोड स्थित गुलशन फैक्ट्री के बहार का है ।जहाँ फैक्ट्री में कार्यरत मजदूर रामशरण फैक्ट्री में आये एक रोड़ी से भरे ट्रक को पीछे करा रहा था । तभी अचानक रामशरण की ट्रक के टायर के नीचे आने से दर्दनाक मौत हो गयी जिसके बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। जैसे ही रामशरण के मौत की सूचना मृतक के घर पहुँची तो सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण ओर परिजनों ने रामशरण के शव को फेक्ट्री के बाहर रखकर हंगामा काटना शुरू कर दिया । हंगामे की सूचना मिलते ही सीखेड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुँची ओर मृतक के परिजनों को समझाने में जुट गई । कई घण्टो की मशक्कत के बाद पुलिस प्रशासन ने मृतक के परिजनों को समझा बुझाकर मामले को शांत किया ओर आरोपियों पर कार्यवाही का आश्वाशन देकर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । आरोपी ट्रक चालक को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है । वही सीओ मंडी योगेंद्र सिंह ने बताया कि गुलशन फैक्ट्री में एक मजदूर काफी समय से काम कर रहा था और ट्रक से सामान उतारते हुए ट्रक बेक हुआ और उसके नीचे आकर उसकी मृत्यु हो गई वहां पर उसके परिजन मुआवजे को लेकर दबाव बना रहे थे की उसके परिवार को कुछ मुआवजा मिले फैक्टरी मालिक और उनमें बातचीत हो गई है। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे मुकदमा लिखा जा रहा है उसमें कार्रवाई की जाएगी।

Responses

Leave your comment