दिल्‍ली हिंसा के चलते अधर में लटका बच्चों का भविष्य; CBSE की कल होने वाली परीक्षा भी रद्द

वैन (दिल्ली ब्यूरो) :: सीएए और एनआरसी के विरोध में दिल्‍ली में भड़की हिंसा के बाद सीबीएसई ने बुधवार को होने वाली बोर्ड परीक्षा को भी रद्द कर दिया है जिसकी अगली तारीख की जानकारी विद्यार्थियों को जल्‍द ही उपलब्ध कराई जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार सीबीएसई ने उत्तर पूर्वी इलाके में गुरुवार को होने वाली 12वीं कक्षा की अंग्रेजी विषय की परीक्षा को स्थगित कर दिया है।

उधर, पूर्वी दिल्ली में बुधवार को भी स्‍कूल बंद होने के चलते परीक्षा रद्द करने के निर्देश दिए गये थे जबकि अन्‍य इलाकों में परीक्षा तय समय पर हो रही हैं और आगे भी चलती रहेंगी। उत्‍तर पूर्वी दिल्‍ली में कुल 86 सेंटरों CBSE की परीक्षायें हो रही हैं। जिन केंद्रों पर परीक्षा स्थगित की गई है उसका विवरण सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर दिया गया है।

Responses

Leave your comment