ट्रेन की चपेट में आने से बाइक सवार इंजीनियर की मौत

व्‍यूज़ 24 (भगत तेवतिया - पलवल, हरियाणा) :: गांव प्याला स्थित रेलवे फाटक को पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से बाइक सवार 31 वर्षीय इंजीनियर की मौके पर ही मौत हो गई। सुचना मिलते ही जीआरपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मामले में 174 की कार्रवाई की है।

जाँच अधिकारी एएसआई राजेंदर सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार उन्हें स्टेशन मास्टर उन्हें सुचना प्राप्त हुई कि पलवल के गांव प्याला स्थित रेलवे फाटक पर फाटक पार करते समय एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक 31 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है। सुचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान सेक्टर - 88 फरीदाबाद निवासी पियूष गौतम के रूप में हुई है। जोकि पलवल के गांव दुधौला स्थित ace कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत था और बृहस्पतिवार की सुबह पियूष की भाभी का गांव सागरपुर में बीएड का पेपर था। जिसे वह गांव सागरपुर छोड़ कर वापस कंपनी में ड्यूटी करने के लिए जा रहा था। जैसे ही वह पलवल के गांव प्याला स्थित फाटक पर पहुंचकर फाटक को पार कर रहा था। तो वह गतिमान एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया और ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामले में 174 की कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के हवाले कर दिया है।

Responses

Leave your comment