पलवल में विधिवत मनाया गया बाल दिवस; अतिरिक्त उपायुक्त ने की शिरकत

व्यूज़ 24 (भगत तेवतिया - पलवल, हरियाणा) :: पलवल बाल कल्याण परिषद द्वारा पंचायत भवन में बाल दिवस मनाया गया, जिसमें अतिरिक्त उपायुक्त रामकुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त ने बच्चों को बाल दिवस की बधाई देते हुए बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गए कार्यक्रमों की सराहना की। उन्होंने बच्चो द्वारा प्रस्तुत किये गए कार्यक्रमों पर बच्चों को बधाई देते हुए कहा की ये बच्चे आगे चलकर पलवल का राष्ट्रीय ही नहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करेंगे। इस मौके पर मुख्यातिथि रामकुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर उनके अलावा जिला बल कल्याण अधिकारी सुरेखा डागर,जिला सिविल सर्जन प्रदीप शर्मा ,राहुल अम्बावता ,डॉ इंदरजीत के अलावा कई गणमान्य लोग और सैकड़ों स्कूली बच्चे मौजूद रहे। कार्यक्रम में प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय व तृतीय रहने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया गया।

मुख्यातिथि के रूप में बाल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित बाल दिवस एवं पारितोषिक वितरण समारोह में पहुंचे अतिरिक्त उपायुक्त का कार्यक्रम में पहुंचने पर जिला बाल परिषद द्वारा फूल मालाएं पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में दीप प्रज्वलित कर शुरुआत करने के बाद यहां मौजूद लोगों और स्कूली बच्चों को सम्बोधित करते हुए जिला अतिरिक्त उपायुक्त ने यहां सबसे पहले स्कूली बच्चों से सवाल पूछे जिनके जबाब स्कूली बच्चों ने उत्साहित होकर दिए जिससे अतिरिक्त उपायुक्त काफी गदगद नजर आये और अपने सम्बोधन में बच्चों की जमकर तारीफ़ की। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त ने बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किये गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सरहाना करते हुए उन्होंने कहा की ये बच्चे आगे चलकर राष्ट्रीय ही नहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने माता पिता ,गुरुओं के अलावा पलवल जिले का नाम रोशन करेंगे। जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा जिला स्तरीय बाल दिवस एवं पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि आये अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा की प्रतिभाएं कभी गरीब अमीर या इलाका नहीं देखती कोई भी मुकाम पाने के लिए लक्ष्य के प्रति गंभीर होना और उसी के अनुरूप मेहनत करनी चाहिए। उन्होंने यहां मौजूद स्कूली बच्चों और उनके अध्यापकों को विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए बधाई देते हुए कहा की ऐसे आयोजनों में हमे बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए।वहीं जिला बल कल्याण अधिकारी सुरेखा डागर ने यहां मौजूद अतिथियों और स्कूली बच्चों को सम्बोधित हुए बच्चों के बेहतर प्रदर्शन के लिए उन्हें सुभकामना देते बताया की बाल दिवस के मद्देनजर पलवल बाल भवन में गत 6 नवंबर से 38 प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमे जिले के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया और अपनी कला का प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया की बाल कल्याण परिषद पलवल विभिन्न ऐसे कोर्स भी अपने बाल भवन में करा रहा है जिससे की उसे पढ़ने वाले बच्चे स्वावलंबी बन रहे है। इस जिला सिविल सर्जन प्रदीप शर्मा ,राहुल अम्बावता और समुन्द्र सिंह भाकर ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर विभिन्न तरह प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय और तृतीय आये बच्चो को शील्ड और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Responses

Leave your comment