राष्ट्रीय जूड़ो प्रतियोगिता में रजत पदक अपने नाम कर महिला खिलाड़ियों ने बढ़ाया दबदबा

- सात से नौ नवंबर तक चंडीगढ़ यूनवर्सिटी में आयोजित हुई थी राष्ट्रीय जूड़ो चैंपियनशिप

- भिवानी पहुंचने पर खेल प्रेमियों ने किया विजेता खिलाड़ियों का भव्य स्वागत

वैन (भिवानी - हरियाणा ब्यूरो - 12.11.2021) :: भिवानी की बेटियां खेल व शिक्षा के क्षेत्र में अपना अलग मुकाम बनाती जा रही है। यहां की बेटियां एक तरफ जहां शिक्षा के क्षेत्र में ऊंचाईयां छू रही है तो वही खेल के मामले में भी अपनी अलग पहचान बना रही है। इसी कड़ी में अब भिवानी की दो बेटियों ने राष्ट्रीय जूड़ो चैंपियनशिप में सिल्वर मैडल जीतकर जिले व प्रदेश का नाम देश भर में रोशन किया है। विजेता बेटियों का भिवानी पहुंचने पर जिला जूड़ो कोच विक्रम सिंह सहित अन्य खेल प्रेमियों ने भव्य स्वागत किया। प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए जिला जूड़ो कोच विक्रम सिंह रिवाड़ीखेड़ा ने बताया कि गत सात से नौ नवंबर तक चंडीगढ़ यूनवर्सिटी में आयोजित हुई कैडेट राष्ट्रीय जूड़ो चैंपियनशिप में स्थानीय भीम स्टेडियम की खिलाड़ी अन्नु धनाना ने 48 किलोग्राम भार वर्ग में तथा आशु धनाना ने 52 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर पदक अपने नाम किया है। उन्होंने बताया कि अब इन दोनों खिलाडिय़ों का खेलों इंडिया प्रतियोगिता के लिए चयन हो चुका है। जिसके लिए ये दोनों खिलाड़ी खूब पसीना बहाते हुए देश को स्वर्ण पदक दिलाना चाहती है। उन्होंने बताया कि दोनों विजेता खिलाडिय़ों का भीम स्टेडियम में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। कोच विक्रम सिंह ने बताया कि आज बेटियां किन्ही भी मायनों में बेटों से कम नही है, बस जरूरत है तो उन्हे प्रोत्साहित किए जाने की। उन्होंने बताया कि विजेता खिलाड़ी अन्नु व आशु दोनों किसान परिवार से संबंध रखती है। वही अपनी जीत का श्रेय दोनों खिलाडिय़ों ने अपने माता-पिता व कोच विक्रम सिंह को दिया। उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता व कोच के प्रोत्साहन की बदौलत वे आज इस मुकाम तक पहुंची है। साथ ही उन्होंने दावा किया कि वे आगामी प्रतियोगिताओं में देश के लिए गोल्ड मैडल जीतेंगी। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी प्रीतम सिंह, जिला जूड़ो एसोसिएशन के प्रधान राजेश अहलावत, जिला जूड़ो एसोसिएशन के महासचिव अजीत बामला, जूड़ो कोच कुसुम, वेट लिफ्टिंग कोच गोपाल कृष्ण, वुशु कोच राजेश सहित अनेक खेल प्रेमी मौजूद रहे।

Responses

Leave your comment