भट्ठे पर बंधक बनाई गर्भवती महिलायें और मजदूर कड़ी मशक्कत के बाद रिहा

व्यूज़ 24 न्यूज़ (भगत तेवतिया - पलवल, हरियाणा) :: पलवल के गाँव भंगुरी में राम नामक भट्ठे पर 5 दिनों से लगभग 60 मजदूरों को बंधक बनाया हुआ था। जिसमे गर्भवती महिलाऐं और छोटे बच्चे भी शामिल थे। मजदूरों को मुक्त कराने के लिए मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार, लेबर इन्स्पेक्टर, फ़ूड सप्लाई इंस्पेक्टर और ह्यूमन राइट और एच आर एल एन की टीम। जिन्होंने मौके पर पहुंच मजदूरों को मुक्त कराया। मजदूर महिलाओं और पुरुषों ने कहा कि उनकी कई दिनों पिटाई की जा रही थी और भट्ठे से बहार जाने पर भी रोक लगा रखी थी। उन्होंने कहा कि उनको खाने के पैसे भी भी नहीं दिए जा रहे थे। मजदूर गर्भवती महिलाओं ने कहा कि उनको रात को अपनी ऑफिस में भट्टे के मुनीम और मालिक द्वारा सुलाया जाता था ताकि भाग ना जाएं।

मोके पर पहुंचे नायब तहसीलदार और एच आर एल एन के अधिकारीयों ने कहा की मजदूरों को भट्ठे से मुक्त करा दिया है और जो भी कार्यवाही बनेगी भट्ठे मालिक के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया की उनको इस बारे में सूचना मिली थी की एक राम भट्टे पर कुछ मजदूरों को बंधक बनाया हुआ है और वह पहले हथीन पहुंचे और साथ में नायब तहसीलदार और पुलिस प्रशासन को लेकर भट्ठे पर पहुंचे और सभी मजदूरों से हालचाल पूछा और उन्होंने अपनी कहानी को बताया और उनको भट्ठे से मुक्त करा दिया है।

Responses

Leave your comment