बॉलीवुड स्तर की दो फ़िल्मों का हुआ ऐलान; उ०प्र० के ब्रजमंडल व कानपुर बिठूर में होगी शूटिंग

~ फ़िल्म गोताखोर और डैमग्रेवयार्ड समूचे भारत सहित अन्य देशों में भी मचाएंगी धमाल

उत्तर प्रदेश (राज ठाकुर राजावत - मथुरा) जनपद मथुरा के स्थानीय होटल में हुई प्रेस वार्ता में अवगत कराया गया *रामसिया फ़िल्म्स के बैनर* तले बनने जा रही दो बॉलीवुड फिल्में गोताखोर व डैम ग्रेवयार्ड की शूटिंग उत्तर प्रदेश के धार्मिक नगरी बृजमंडल व कानपुर सहित अन्य जनपदों में होने जा रही है| निर्देशक ने जानकारी देते हुए बताया 18 फरवरी से फ़िल्म की शूटिंग प्रारंभ हो जाएगीl

*दोनों फिल्मों के प्रोड्यूसर रमेश पाण्डेय व निर्देशक और लेखक संजीव कुमार राजपूत ने ये भी बताया* कि दोनों फिल्मों की थीम जबर्दस्त हौरर व सस्पेन्स से भरी हुइ है। गोताखोर के बारे में जानकारी देते हुए बताया यह फिल्म तैराकों को और गोताखोरों से संबंधित है जो कि बहुत ही रोचक है फिल्म आपको देखने पर बहुत पसंद आएगी *दोनों फिल्मों की शूटिंग 18 फरवरी 2021 से प्रारंभ होने जा रही है।* इन फिल्मों में मुख्य कलाकार की भूमिका में गुलशन नैन्, अन्जु जाधव्, शिवा रिन्दानि, सन्नी ठाकुर, तुषार राजपूत व उत्तर प्रदेश से सह कलाकार के रुप मे, रौकी, अजय ठाकुर, ओमकार, लोकेन्द्र सिंह, भुवनेश रघुवंशी , राकेश गौर, आदि अपने अभिनय का जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे आगामी दौर में होने वाली दो फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे राज ठाकुर राजावतl दोनों फिल्मों के निर्देशक लेखक संजीव कुमार राजपूत जो कि मथुरा बृज क्षेत्र के रहने वाले हैं और मुंबई (माया नगरी ) में फिल्मों का निर्माण कर रहे हैं हाल ही में उनकी बॉलीवुड फिल्म हॉन्टेड हिल्स 28 फ़रवरी 2020 को सिनेमा घरों में रिलीज़ हुई थी उससे पहले उनकी ब्लड रिलेशन फ़िल्म भी सिनेमा घरों में रिलीज़ हो चुकी है जिसके प्रोड्यूसर कुशल चौधरी हैं आगामी प्रोजेक्ट फ़िल्म अन टाइमली डैथ जो कि थ्रिलर है साथ ही फ़िल्म - रतौंधी जिसमें जबर्दस्त कॉमेडी होगी जिसे 2021 के अंतर्गत करेंगे जिनकी शूटिंग उत्तर प्रदेश सहित भारत के कई राज्यों में होगी फिलहाल सफल लेखकों के द्वारा स्टोरी पर काम चल रहा है व दूसरी तरफ इन दोनों फिल्मों के प्रोड्यूसर रमेश पांडेय भी कलाकार नाम की फिल्म का निर्माण पूर्व में कर चुके हैं कलाकार फिल्म की सफलता के बाद अब गोताखोर व डैम ग्रेवयार्ड बनाने जा रहे हैं। फिल्म प्रड्यूसर रमेश पांडे ने कहा जब से उत्तर प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिल्म जगत उद्योग को उत्तर प्रदेश में तेजी से लाने व बढाने के प्रयास तेज किए हैं तब से उत्तर प्रदेश सहित समूचे भारत के निर्माता निर्देशकों का रुख उत्तर प्रदेश की ओर हो गया है। और हमारीे फिल्म की जो कहानी है। वह उत्तर प्रदेश की लोकेशन्स पर फिट हो रही है तो लगभग फिल्म उत्तर प्रदेश में ही शूटिंग की जाएगी जिसमें हम उत्तर प्रदेश के दर्जनों कलाकारों को अपनी फिल्म में मौका देंगे इसी श्रेणी में एक फिल्म और है जिसका नाम डैम ग्रेव्यार्ड है दोनों फिल्में इसी साल में बनकर सिनेमाघरों पर रिलीज हो जाएंगी माननीय मुख्यमंत्री जी के इस तरह के प्रयासों से फिल्म जगत को बढ़ावा मिलने के साथ ही उत्तर प्रदेश में रोजगार भी बढ़ेगाl

Responses

Leave your comment