गश्त कर रहे पुलिस कर्मियों पर ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर किया सम्मान

उत्तर प्रदेश - आगरा देहात (नीरज परिहार) :: कोरोना महामारी को लेकर पूरे देश में लाक डाउन चल रहा है, महामारी से बचाव के लिए पुलिस जनता के लिए ढाल बनी हुई है, समय-समय पर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों से घरों में रहने एवं मास के पहनने के साथ साबुन से हाथ धोने सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने की सलाह और अपील की जा रही है, बेवजह घूमने वालों पर भी पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। पुलिस द्वारा लगातार अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण कर गस्ट किया जा रहा है, जहां लोग भी कोरोना बैरियर्स का सम्मान करते हुए नजर आ रहे हैं, ऐसा ही मामला थाना चित्राहाट के गांव शाहपुर ब्राह्मण में देखने को मिला जहां थानाध्यक्ष निर्दोष सिंह सेंगर पुलिस फोर्स के साथ पैदल गश्त कर रही थे सभी एकत्रित ग्रामीणों ने पुलिस के सम्मान में फूलों की पुष्प वर्षा की सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ताली बजाकर अभिवादन करते हुए ग्रामीणों द्वारा पुराना को हराने के लिए सहयोग करने के लिए कहा, इस मौके पर थानाध्यक्ष चित्राहाट निर्दोष सिंह सेंगर ने सभी ग्रामीणों से पुलिस प्रशासन का सहयोग करने एवं अपने अपने घरों में रहने की अपील की ताकि कोरोना महामारी को रोका जा सके।

Responses

Leave your comment