दिल्ली तथा अलीगढ़ बवाल के बाद फतेहाबाद पुलिस ने ड्रोन कैमरे के साथ किया फ्लैग मार्च

- दिल्ली और अलीगढ़ में हुए बवाल के बाद पुलिस अलर्ट

- फतेहाबाद मैन ड्रोन कैमरे के साथ किया फ्लैग मार्च

- सीओ फतेहाबाद के नेतृत्व में ड्रोन कैमरे से मिश्रित आबादी क्षेत्र में रखी निगरानी

वैन (ब्रज किशोर शर्मा - आगरा, उत्तर प्रदेश) :: एनआरसी पर दिल्ली तथा अलीगढ़ में हुए बवाल के बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी फतेहाबाद ने फतेहाबाद कस्बे की बस्तियों में ड्रोन कैमरे से निगरानी की। क्षेत्राधिकारी प्रभात कुमार के नेतृत्व में मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में ड्रोन कैमरा उड़ाया गया तथा छतों पर आपत्तिजनक वस्तुओं को चैक किया गया। पुलिस ने फतेहाबाद में अतिरिक्त सर्तकता बरतते हुए ड्रोन कैमरे से मिश्रित आबादी में निरीक्षण किया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी प्रभात कुमार ने कहा कि ऐसी किसी भी गतिविधि में हिस्सा लेने वाले लोगों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। साथ ही लोगों को अफवाह पर ध्यान ना देने की अपील भी की। इस दौरान थाना प्रभारी प्रवेश कुमार तथा उपनिरीक्षक जितेन्द्र गौतम सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Responses

Leave your comment