गुरूग्राम में बिल्डरों पर धोखाधड़ी का आरोप, 8 साल बाद भी नहीं मिला आशियाना

वैन (सूरज दुहन - गुरुग्राम, हरियाणा) :: गुरुग्राम के हरेरा कार्यालय परिसर में फ्लैट नहीं मिलने पर निवेशकों ने आज प्रदर्शन कर अपनी अवाज़ बुलंद की। निवेशकों ने बिल्डर पर आरोप लगाये कि 8 साल बाद भी उन्हें उनका आशियाना नहीं मिल पाया है। सेक्टर 89 में बिल्डर द्वारा ग्रीन पोलिस प्रोजेक्ट बनाया जाना था लेकिन बिल्डर को 90 प्रतिशत राशि देने के बावजूद भी अभी तक स्थिति जस-की-तस है। अभी तक सिर्फ 40 प्रतिशत कार्य ही पूरा हुआ है जबकि निर्माण कार्य बार-बार शिकायत के बाद नहीं पूर्ण हुआ। समाधान के लिये निवेशकों ने डिप्टी सीएम दुष्यन्त के सामने बैनर-पोस्टर लेकर प्रदर्शन भी किया। हरेरा में भी कई बार शिकायत के बाद भी आज तक कोई समाधान नहीं हुआ है। बिल्डर द्वारा भी प्रोजेक्ट पूरा करने का कोई भरोसा किसी को नहीं मिल रहा है। लोगों ने सरकार से की अपील की है कि प्रोजेक्ट को टेकओवर करके निर्माण कार्य पूरा करें और उन्हें उनका आशियाना प्रदान किया जाये।

Responses

Leave your comment