ऑनलाइन फाईनेन्स के नाम पर भारत के विभिन्न राज्यों मे करोड़ों की ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय शातिर पुलिस गिरफ्त में

वैन (मुकेश कुमार - अलीगढ़, उत्तर प्रदेश) :: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अलीगढ़ आकाश कुलहरि द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर अभिषेक एवं पुलिस अधीक्षक अपराध डा0 अरविन्द कुमार के निर्देशन में विभिन्न राज्यों से फाइनेन्स के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले अभियुक्तों की धर-पकड़ हेतु टीम गठित की गयी, जिसका पर्यवेक्षण क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय श्री प्रशान्त सिंह द्वारा किया गया। गठित टीम में प्रभारी सीआईडब्लू निरीक्षक छोटे लाल, प्रभारी निरीक्षक गॉधीपार्क श्री धीरेन्द्र शर्मा व सर्विलान्स प्रभारी श्री अभय कुमार शर्मा को टीम के साथ लगाया गया।

उक्त गठित टीमों द्वारा दिन-रात लगातार अथक मेहनत व अनवरत प्रयास के द्वारा थाना गॉधीपार्क क्षेत्र में जी0 टी0 रोड़ छावनी नौरगाबाद पर स्थित कार्तिक होम अपार्टमेन्ट के ए-1 फ्लैट में कुछ लोगो का रैकेट ऑनलाइन फर्जी कम्पनियां चलाने की सूचना मुखबिर द्वारा दी गयी। इस पर टीम द्वारा छापामारी कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी।

अभियुक्तगणों द्वारा गूगल पर भिन्न-भिन्न फाइनेन्स कम्पनी के नाम पर फाइनेन्स करने के लिए वेबसाइट डिजाइन कर डाली गयी। जिनपर फर्जी आईडी पर लिये गये मोबाइल नम्बर, फर्जी रजिस्ट्रेशन नं0 व फर्जी ई-मेल आईडी अंकित की गयी। अभियुक्तगणों द्वारा फाइनेन्स कराने वाले व्यक्ति से सबसे पहले प्रोसेसिंग फीस के नाम पर रूपये खाते में ड़लवाते थे उसके बाद उस व्यक्ति को फर्जी लोन सेन्क्शन लेटर जारी कर और रूपये खाते में पड़वाते थे। व्यक्ति को अपने साथ ठगी की जानकारी होने पर इनसे रूपये वापस मांगे जाने पर उस रूपये के बदले कुछ और रूपये खाते में पड़वाते थे। इस प्रकार अभियुक्तगणों द्वारा विभिन्न राज्यों के गरीब व्यक्तियों से लोन के नाम पर करोड़ो रूपये की ठगी की है। अभियुक्तगणों से 14 भिन्न-भिन्न बैंकों की पास बुक, 12 भिन्न-भिन्न बैंको की चेक बुक, तथा विभिन्न बैंको के 19 एटीएम कार्ड बरामद हुए है।

इसी क्रम में थाना गॉधीपार्क पर मु0अ0सं0-294/14 धारा-420,467,468,471 भादवि व सूचना प्रौधोगिकी(संशोधन) अधिनियम 2008 धारा-66डी दर्ज कराया गया।

Responses

Leave your comment