अवैध हथियार सहित पुलिस ने दबोचा इनामी बदमाश

व्यूज़ 24 (भगत तेवतिया - पलवल, हरियाणा) :: पलवल पुलिस ने 25 हजार के ईनामी बदमाश को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध हथियार बरामद कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बताया गया है कि आरोपी के खिलाफ अलग-अलग थानों में चार संगीन मामले दर्ज हैं और अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहा था। पुलिस ने गहन पूछताछ के लिए आरोपी को रिमांड पर ले लिया है।

पलवल डीएसपी हितेश यादव ने बताया कि हथीन के एवीटी (एंटी व्हीकल थैप) टीम के इंचार्ज मोहम्मद इलियास को मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि गांव खिल्लूका निवासी सलाउद्दीन जो संगीन अपराधी है और अवैध हथियार सहित गांव में ही मौजूद है। सूचना मिलते ही टीम गठित की गई जिसमें एएसआई जमशेद अली, सिपाही हसन मोहम्मद, कुतबुदीन, मुबारिक अली, देेंवेद्र व निरंजन को शामिल किया गया। पुलिस टीम ने मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर दबिश दी और आरोपी सलाउद्दीन को काबू कर लिया। जिसके कब्जे से एक देशी कट्टा व एक जिंदा रौंद को बरामद किया गया। जांच के दौरान बताया कि वर्ष 2011 में आगरा (यूपी) जिले के फतेहपूर सिकरी थाने में सलाउद्दीन के खिलाफ डकैती का मामला दर्ज है जिसमें वह फरार चल रहा था। यूपी सरकार द्वारा सलाउद्दीन पर 25 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित किया हुआ है। सलाउद्दीन के खिलाफ अलग-अलग थानों में तीन और संगीन मामले दर्ज है। एक मामले में सलाउद्दीन को भगौड़ा भी करार दिया हुआ है। गहन पूछताछ के लिए पुलिस ने सलाउद्दीन को पुलिस रिमांड पर लिया हुआ है।

Responses

Leave your comment