नक्सल क्षेत्र से पंजाब में बेचने के लिए अफीम ले जा रहे तीन तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

- पुलिस ने तीन तस्कर 6 किलो 700 ग्राम अफीम के साथ किये गिरफ्तार

- झारखण्ड से पंजाब तस्करी कर ले जा रहे थे अफीम

- नक्सल क्षेत्र से अफीम को पंजाब में सप्लाई करते थे

- अब तक करीब 10-15 बार नक्सल क्षेत्र से पंजाब में अफीम बेचना किया कबूल

- गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस जुटी है पूछताछ में

- अफीम तस्करी गिरोध से जुड़े अन्य लोगों तक पहुँचने का है पुलिस का प्रयास

व्यूज़ 24 (हरीश पाठक - भरतपुर, राजस्थान) :: राजस्थान के भरतपुर में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को 6 किलो 700 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। यह गिरोह झारखण्ड से अफीम को पंजाब के लिए आपूर्ति करता है। ये लोग अभी तक झारखण्ड के नक्सल क्षेत्र से अफीम को पंजाब के लिए करीब 10-15 बार आपूर्ति कर चुके हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक हैदर अली ज़ैदी ने बताया की आज जयपुर की एएटीएस टीम से सूचना मिली थी की कोई कार नंबर RAJ-32-UA-4319 आगरा से भरतपुर होते हुए जयपुर की तरफ आ रही है जिसमे कुछ आपत्तिजनक सामग्री है जिस पर पुलिस टीम ने अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक डॉ मूल सिंह राणा के नेतृत्व में आगरा जयपुर नेशनल हाईवे पर मथुरा गेट थाना क्षेत्र में स्थित सारस पुलिस चौकी पर नाकाबंदी की और उक्त कार को रोककर तलाशी ली जिसमे अफीम मिली जिस पर पुलिस ने कार में सवार तीनों लोगों को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार करते हुए अफीम को जप्त किया है। ज़ैदी ने बताया की फिलहाल पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अफीम तस्करों ने कबूल किया है की वे झारखण्ड के नक्सल क्षेत्र से अफीम लेकर पंजाब में सप्लाई करते है। पुलिस प्रयास कर रही है की अफीम तस्करी गिरोह के तार कहा कहा तक जुड़े हुए है और उनकी गिरफ़्तारी हो सके। गिरफ्तार आरोपी हवा सिंह,22 पॉचुडाला व् मुरारीलाल,20,मंडा थाना प्रयागपुरा,जयपुर और बबलू कुमार,21 निवासी किशनपुरा,थाना चतरा झारखण्ड है जो अफीम लेकर झारखण्ड से पंजाब बेचने के लिए जा रहे थे।

Responses

Leave your comment