40 किलो का युवक दांतों से उठा कर 250 मीटर दौड़ा पहलवान; बनाया विश्व रेकॉर्ड

- वर्ल्ड वाईड बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में पहलवान बिजेंद्र का नाम दर्ज

- पहलवान बिजेंद्र शरीर पर 1550 हथौड़े मरवाकर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवा चुके हैं

- शक्ति प्रदर्शन के माध्यम से युवाओंं को रखना चाहते हैं नशे से दूर - पहलवान बिजेंद्र सिंह

- नशा व फास्ट फूड छोड़कर गाय का घी खाकर व दूध पीकर शरीर रहें स्वस्थ - बिजेंद्र सिंह

वैन (भिवानी - हरियाणा ब्यूरो - 29.10.2021) :: देश के युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश देने के उद्देश्य से भिवानी के पहलवान बिजेंद्र सिंह द्वारा कभी दांतों से ट्रक खींचकर, कभी पैर के अंगूठे से कैंटर खीचंकर शक्ति प्रदर्शन किए जा रहे है। इन्ही शक्ति प्रदर्शनों के तहत गत दिनों पहलवान बिजेंद्र सिंह ने अपनी शरीर पर 1550 हथौड़े मरवाकर गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया था। अब पहलवान बिजेंद्र सिंह ने एक कदम ओर आगे बढ़ते हुए गांव दिनोद के खेल स्टेडियम में 40 किलो के युवक को दांतों से उठाकर 250 मीटर की दौड़ लगाते विश्व रिकॉर्ड बनाया तथा वल्र्ड वाईड बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड अपना नाम दर्ज करवाया है।

कुछ लोग नशा करने के लिए हर हद पार कर देते हैं। कई तो चोरी तक करने लगते हैं, पर नेहरू युवा केंद्र भिवानी खेल मंत्रालय भारत सरकार से संबंधित अखिल भारतीय युवा जनकल्याण संगठन के अध्यक्ष स्टील मैन पहलवान बिजेंद्र सिंह नशा छुड़वाने के लिए कभी ट्रक खीचते है तो कभी शरीर सैंकड़ों हथौड़े खाते हैं। अब तो 40 किलो के युवक को दांतों से उठाकर 250 मीटर तक दौड़ लगाई और विश्व रिकॉर्ड बना कर युवाओं को नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी। पहलवान बिजेंद्र सिंह ने बताया कि वे पिछले दो वर्षो से नशा मुक्त भारत अभियान चलाए हुए है। उनका लक्ष्य है कि वे वर्ष 2022 तक 100 शक्ति प्रदर्शन करें तथा ज्यादा से ज्यादा युवाओं को नशा के दुष्परिणामों बारे जागरूक करें। उन्होंने कहा कि वे दिखाना चाहते हैं कि देशी खाने में क्या ताकत है, वो भिवानी का नाम रोशन कर नशे को जड़ से खत्म करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि नशे से दूर रहकर व फास्ट फूट खाना छोडक़र केवल गाय के घी खाकर व दूध पीकर शरीर मजबूत बनाया जा सकता है।

पहलवान बिजेंद्र सिंह ने कहा कि गांव दिनोद के खेल स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने अपने दांतों से 40 किलोग्राम के युवक को दांतों से उठाकर 100 मीटर दौड़ 45 सैकिंड में पूरी कर तथा एक मिनट 15 सैकिंड में 250 मीटर तक दौडक़र विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए वल्र्ड वाईड बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया है। उन्होंने कहा कि इससे पहले वो शरीर पर 1500 हथौड़े खाकर भी रिकॉर्ड बना चुके हैं। उन्होंने कहा किन इन शक्ति प्रदर्शनों का उद्देश्य देश की रीढ़ युवाओं को नशे से दूर रखना है। जिसके लिए उन्होंने वर्ष 2022 तक 100 शक्ति प्रदर्शन करने का लक्ष्य रखा है। इस अवसर पर कोच विकास मल्होत्रा, राजेंद्र बिसला, वेद प्रकाश भारतीय, संजय परमार, नक्ष, पवन कुमार, मुकेश रोहिल्ला,ख्सुंदर दिनोद, मुकेश दिनोद, राकेश सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Responses

Leave your comment