जन वितरण प्रणाली के तहत दुकानों पर की गई POS मशीन की व्यवस्था

वैन (आर.एस.प्रसाद - आरा, बिहार) :: खाद्यान्न के वितरण में पारदर्शिता लाने तथा खाद्यान्न के लीकेज पर लगाम लगाने की दिशा में POS मशीन के महत्व, उपयोगिता एवं कार्य के संदर्भ में जनजागरूकता अभियान के तहत जिला परिषद एवं नगर निकायों के जनप्रतिनिधियों को आपूर्ति विभाग द्वारा जागरूक एवं प्रेरित किया गया। इस व्यवस्था के तहत जन प्रणाली की दुकानों पर उपभोक्ताओं को समुचित रूप से राशन का वितरण होगा। इसके लिए सरकार द्वारा जन वितरण प्रणाली की दुकानों पर POS मशीन की व्यवस्था की गई है। चूंकि राशन कार्ड का प्रत्येक लाभुक आधार से संबद्ध है इसलिए सही उपभोक्ता को राशन का वितरण किया गया है इसे सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही प्रत्येक महीने जन वितरण प्रणाली की दुकानों के द्वारा राशन के वितरण की मॉनिटरिंग भी POS मशीन के माध्यम से किया जा सकता है। इसके द्वारा लाभुक अपना बायोमैट्रिक सिस्टम से आधार की भांति अंकित कर राशन प्राप्त करेंगे। इससे फर्जी उपभोक्ताओं पर रोक लगेगी तथा डीलर को भी सही तरीके से विभागीय दिशा निर्देश के अनुरूप कार्य करना होगा। गरीबों के हित में प्रत्येक माह सही एवं योग्य उपभोक्ताओं को ही राशन का वितरण इसके माध्यम से होगा। कार्यशाला में सभी जनप्रतिनिधियों को पास मशीन के तकनीकी पहलू उसके कार्य एवं उपयोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस कार्यशाला में जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री संजीव कुमार सहित कई अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Responses

Leave your comment