Menu
हरियाणा ब्यूरो (भिवानी - 14.11.2021) :: उत्तर प्रदेश के गोंडा में आयोजित सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप 2021 में भिवानी जिले के पहलवान श्रीकांत नौंरगाबाद ने कास्य पदक झटका। नेशनल प्रतियोगिता में रेलवे मे टीसी पद पर कार्यरत पहलवान श्रीकांत नौंरगाबाद ने अपने प्रतिद्वधि को कडी पटखनी देते हुए ने सिल्वर मेडल पर कब्जा किया। मैडल विजेता खिलाडी पहलवान श्रीकांत ने बताया कि मैंने अपने कोच व माता पिता के आशीर्वाद से यह जीत हासिल की है। मुझे सिखाने में और आगे बढने में मेरे आदरणीय कोच साहब का अहम योगदान है। वहीं मेरे माता पिता की मेहनत भी मुझे हमेशा आगे बढने के लिए प्रेरित करती है। ज्ञात हो कि श्रीकांत पहलवान गांव नौंरगाबाद के रामपाल प्रजापति का छोटा बेटा है। रामपाल प्रजापति मजदुरी का कार्य करता है और बहुत अधिक मेहनत करके उसने अपने बेटे को कुश्ती का खेल खिला रहा है। उसकी दिनरात की मेहनत अब पूरी होती दिख रही है। उसका बेटा जब एक के बाद एक प्रतियोगिता जितकर मेडल उसकी झोली में डाल रहा है। इससे पहले भी श्रीकांत बैंकाक(थाईलैंड) में आयोजित एशियन कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में भी कांस्य पदक जीतकर अपने देश और गांव का नाम रोशन कर चुका है। वहीं गुवाहटी में हुए नेशनल खेलो इंडिया यूथ गेम्स सहित पांच-छह बार नेशनल मेडल अपने नाम कर चुका है। पहलवान श्रीकांत के विजेता बनने पर नौरंगाबाद के सरंपच नसीब सिहं, मानसिंह, रामनिवास, भूलन सिहं, राधेश्याम, रामफल, रामचन्द्र, राकेश सहित सैकडो ग्रामीणों ने खुशी जताई।
On Sun, May 22, 2022
On Sun, May 15, 2022
On Mon, May 9, 2022