सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत ट्रैपिफक नियमों के बारे में विद्यार्थियों को किया जागरूक

व्यूज़ 24 (राजीव मेहता - यमुनानगर, हरियाणा) :: भारत सरकार की यातायात सुरक्षा मुहिम के तहत 4 फरवरी से 10 फरवरी तक स्थानीय मुकन्द लाल नैशनल कॉलेज में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। यातायात पुलिस प्रभारी श्री यादविन्द्र सिंह ने विद्यार्थियों को सम्बोध्ति करते हुए कहा कि हमें सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पालन करना चाहिए और नैतिकता के नाते मोटर साईकिल चलाते वक्त हैलमैट व कार चलाते वक्त शीट बैल्ट का प्रयोग करना चाहिए और साथ ही कहा कि पार्किंग के समय आडी-तिरछी गाड़ी खड़ी ना करके सीध्े पार्किंग की जाये जिससे आने जाने वालो को कोई समस्या ना हो। इसके अतिरिक्त सड़क सुरक्षा अध्किारी श्री अवतार सिंह चुघ ने भी बच्चों को सड़क सुरक्षा से सम्बन्ध्ति नियमों का पालन करने का आग्रह किया और शपथ भी दिलवाई। श्री चुघ ने कहा कि अगर आपके पास सभी कागजात पूरे है तो आपको पुलिस से डरने की आवश्कता नहीं है, क्योंकि पुलिस आपके सहयोग के लिए है ना कि आपको परेशान करने के लिए। अंत में कॉलेज के एन0सी0सी अध्किारी डॉ0 श्री प्रकाश ने भी सड़क सुरक्षा से सम्बन्ध्ति नियमों के बारे में विद्यार्थियों को विस्तार से बताया। कॉलेज के सड़क सुरक्षा कल्ब के अध्किारी डॉ0 महेन्द्र सिंह ने सभी वक्ताओं का ध्न्यवाद किया और स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया।
कॉलेज प्राचार्य डॉ0 शैलेश कपूर ने सड़क सुरक्षा कल्ब के अध्किारी डॉ0 महेन्द्र सिंह, डॉ0 ममता ऑबराय, डॉ0 सुमिता कवर, प्रो0 सुनीता सिकरी, प्रो0 पल्लवी जैन, प्रो0 सुकन्या एवं सम्बन्ध्ति प्राध्यापकों व विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम को सपफलतापूर्वक करवाने के लिये बधई व शुभकामनाऐं दी और कहा कि वास्तव में इस प्रकार के कार्यक्रम से आम नागरिको व बच्चों को लाभ होगा।

Responses

Leave your comment