भर्ती बोर्ड की गलती सुधारते हुए बर्खास्त पीटीआई को करें बहाल, नहीं तो आंदोलन होगा उग्र - विनोद सांगा

- मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद भी भूखे मर रहे हैं बर्खास्त पीटीआई - विनोद सांगा

- बहाली की मांग को लेकर बर्खास्त पीटीआई का धरना 463वें दिन रहा जारी

वैन (भिवानी - हरियाणा ब्यूरो - 21.09.2021) :: अपनी बहाली की मांग को लेकर लेकर लगभग दो वर्षो से लगातार संघर्षरत्त बर्खास्त पीटीआई का गुस्सा अब सातवें आसमान पर है तथा इसी कड़ी में आगामी छह: अक्तूबर को करनाल में पड़ाव डालने के साथ भूख हड़ताल की चेतावनी तक दे डाली। सीएम द्वारा दिए गए बहाली के आश्वासन के एक वर्ष बीत जाने के बाद भी बर्खास्त पीटीआई उनके आश्वासन पर विश्वास जताते हुए उनसे बहाली की गुहार लगा रहे है। इसी कड़ी में सीएम को बहाली का आश्वासन याद दिलाने के लिए करनाल में पड़ाव डाला जाएगा तथा जब तक सरकार उनकी बहाली कर उन्हे बेरोजगारी के दलदल से बाहर नहीं निकालेगी, वे करनाल में पड़ाव व भूख हड़ताल जारी रखेंगे। बहाली की मांग को लेकर बर्खास्त पीटीआई का धरना मंगलवार को 463वें दिन भी जारी रहा। धरने को संबोधित करते हुए हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के राज्य कमेटी सदस्य विनोद सांगा ने कहा कि बर्खास्त पीटीआई लगभग दो वर्षाे से प्रदेश के मुख्यमंत्री, पूर्व मुंख्यमंत्री, प्रत्येक मंत्री, सांसद व विधायक को अपनी समस्याओं से अवगत करवा चुके है, लेकिन प्रदेश सरकार उनकी मांग सुनने की बजाए उन्हे बरगलाने में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि गत वर्ष छह: अक्तूबर को मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था कि बर्खास्त पीटीआई के घरों का चूल्हा बुझने नहीं दिया जाएगा, लेकिन आश्वासन का एक वर्ष बीत गया और वे आज तक सडक़ों पर ही है। उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री के आश्वासन पर विश्वास जताते हुए दो वर्षो से बहाली की गुहार लगा रहे है और अब सीएम को चाहिए कि बर्खास्त पीटीआई को बहाल कर उनके बच्चों को भूखा मरने से बचाएं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि छह: अक्तूबर से पहले बर्खास्त पीटीआई की बहाली नहीं हुई तो छह: अक्तूबर से वे प्रदेश भर में भूख हड़ताल शुरू करेंगे तथा करनाल में पड़ाव डालेंगे। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि भर्ती बोर्ड की इस गलती को सुधारते हुए सरकार बर्खास्त पीटीआई की बहाली करे नहीं तो अब प्रदेश भर में बर्खास्त पीटीआई का धरना उग्र रूप लेगा, जिसकी जिम्मेवारी प्रदेश सरकार की होगी। मंगलवार को क्रमिक अनशन पर दिलबाग जांगड़ा, विरेंद्र जाखड़, उदयभान लोहिया, सुरेंद्र सिंह रहे। इस अवसर पर रिटायर्ड कर्मचारी नेता एसके सिंगला, मा. धर्मबीर बारवास, पूर्व राज्य प्रधान राजेश ढ़ांडा, डॉ. राजेश कुमार, सर्व कर्मचारी संघ के जिला सचिव राजेश संभ्रवाल, मीडिया प्रभारी मनोज कुमार, जरनैल सिंह पीटीआई, राजेश कुमार, सुरेंद्र सिंह, मदनलाल सरोहा, अनिल तंवर, जिले सिंह, सतीश कुमार, मनोज वैद सहित अनेक पीटीआई मौजूद रहे।

Responses

Leave your comment