सरकार नशा तस्करों व शराब माफिय़ा को दे रही बढ़ावा - अभय चौटाला

भिवानी :: विधानसभा सत्र में सबूतों के साथ करूंगा सरकार का खुलासा- अभय सरकार रोजग़ार देने की बजाय छिनने में लगी- अभय विधानसभा में एक्ट पास कर क्कञ्जढ्ढ को बहाल करे सरकार- अभय ये सरकार कैबिनेट बैठक कर किसान को लूटने के लिए बनाती है योजना- अभय भजनलाल के बहाने दुष्यंत चौटाला पर ली चुटकी भजन लाल को भ्रष्टाचार के जनक की तरह दुष्यंत को लोग खोपर कहने लगे बरोदा सीट को भूपेन्द्र हुड्डा द्वारा कांग्रेस की परंपरागत सीट कहने पर किया पलटवार बरोदा कांग्रेस की नहीं, इनेलो की परंपरागत सीट- अभय हुड्डा किस कांग्रेस की बात करते हैं, कांग्रेस तो टुकड़े टुकड़े हो चुकी- अभय भिवानी 7 जुलाई 2020; भिवानी पहुंचे इनेलो नेता अभय चौटाला ने प्रदेश सरकार पर नशा तस्करों व शराब माफियाओं को बढावा देने का बङा आरोप लगाया। साथ ही सरकार पर रोजगार देने की बजाय छिनने का आरोप लगाते हुए किसानों को लूटने के लिए कैबिनेट मिटिंग करने व योजना बनाने के गंभीर आरोप लगाए। बता दें कि इनेलो नेता अभय चौटाला सोमवार देर शाम भिवानी जाट धर्मशाला में जिला कार्यक्रताओं की बैठक लेने पहुंचे थे। इस अवसर पर उन्होने प्रदेश की गठबंधन सरकार के साथ बीजेपी, जेजेपी व कांग्रेस पर अनेक कटाक्ष किए। साथ ही बरोदा उपचुनावों के लिए कार्यक्रताओं से जी जान से जुटने की अपील की। उन्होने कहा कि गठबंधन सरकार जल्द गिर जाएगी और बरोदा उपचुनावों में जीत के साथ अगली सरकार जल्द ही इनेलो को बनेगी। अपने संबोधन नें अभय चौटाला ने आरोप लगाया कि प्रदेश की गठबंधन सरकार ने ना केवल नशा तस्करों को बढावा दिया बल्कि नए-नए शराब माफिया तैयार कर दिए। उन्होने कहा कि वो सबूतों के साथ विधानसभा में सरकार के इस नशाखोरी का खुलासा करेंगें तो सरकार के नेता आंख से आंख नहीं मिला पाएंगे। वहीं उन्होने उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को भी निशाने पर लिया और कहा कि मैंने इनके परिवार के साथ 57 साल बिताए हैं। जल्द ही जेजेपी में केवल दो लोग रहेंगें। अभय ने कहा कि जैसे 1996 में बंसीलाल ने मिली जुली सरकार बनाई और जल्द ही गिर गई, वैसे ही ये सरकार तो बनने से पहले ही विरोध का सामना करने लगी थी। उन्होने कहा कि आज दुष्यंत चौटाला को सोसल मीडिया पर खोपर कहा जाता है। उन्होने भजनलाल के बहाने दुष्यंत पर चुटकी ली और कहा कि जैसे पूरे देश में भजनलाल को भ्रष्टाचार के जनक से जानते थे वसै ही आज देश में दुष्यंत को खोपर के नाम से जानते हैं। वहीं मीडिया से रूबरू हुए अभय चौटाला ने बर्खास्त पीटीआई को लेकर कहा कि ये सरकार रोजगार देने की बजाय छिनने का काम कर रही है। उन्होने बर्खास्त पीटीआई को बहाल करने का समर्थन करते हुए कहा कि सरकार विस सत्र में एक्ट बनाकर इन्हे बहाल करे और इनके दस साल के अनुभव का फायदा उठाए। अभय चौटाला ने सरकार पर कटाक्ष किया और कहा कि ये सरकार कैबिनेट बैठक कर किसानों को लूटने के लिए योजना बनाती है। वहीं बरोदा सीट को पूर्व सीएम भूपेन्द्र हुड्डा द्वारा कांग्रेस की परंपरागत सीट कहे जाने पर पलटवार किया और कहा कि बरोदा सीट कांग्रेस की नही इनेलो की परंपरागत ही। उन्होने कहा कि हुड्डा कोन सी कांग्रेस की बात करते हैं। कांग्रेस तो टूकङे टूकङो हो चुकी है। अभय ने कहा कि हुड्डा एक बार सभी कांग्रेसियों को साथ लेकर खङे तो हों। आज शामिल होने वालों में जज्बात छोड़कर युवा हलका प्रधान मिनी गौरीपुर अपने 101 साथियों के साथ दोबारा अपने घर वापसी की वही निरंजन लाल वशिष्ठ और हरीश बजाज ने भी इनेलो में आस्था जताई योगेश योगेश कदमा ने 50 युवाओं के साथ पार्टी में शामिल हुए वही लोहारू से अजीत गिगनोई व विजय बारवास ने अपने युवा साथियों के साथ इनेलो पार्टी में आस्था जताई अवसर पर नफे राठी सुनील कुमार लाम्बा धर्मपाल ओबरा पूर्व विधायक ओमप्रकाश गोरा पूर्व विधायक इंदु परमार अनिल कठपालिया डॉक्टर केसी काजल कुलवंत कोटिया बलवान जमालपुर धीरा पटौदी संजय श्योराण विशाल बामला राजेंद्र सरपंच सुनील शेरावत जय सिंह पातवान राजगढ़ वास विजय पचगाना अनूप बागनवाला अशोक ढाणी राजेश पुनिया एडवोकेट विजेंद्र टॉक ,राज सिंह गागङवास ,नरेन्द्रराज गागङवास,दिलबाग वीसी,संजय बिसलवास,रमेश नुनसर,जयसिह पातवान,अनुप बागनवाला,रवि महमिया,विशाल ग्रेवाल,,ईश्वर बैरागी,भूपसिह बैराण आदि मौजूद थे

Responses

Leave your comment