भारत-पाकिस्तान में तनातनी के बीच "समझौता एक्सप्रेस" के बाद अब "थार एक्सप्रेस" पर संशय के बादल

वैन (जयपुर) :: पाकिस्तान द्वारा दिल्ली से लाहौर के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस ट्रेन बंद किए जाने के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच चलने वाली थार एक्सप्रेस को लेकर भी संशय बढ़ गया है।

थार एक्सप्रेस पिछले दस साल से प्रत्येक सप्ताह चलने वाली गाडी है जो भारत की तरफ से जोधपुर के सब स्टेशन भगत की कोठी से हर शुक्रवार को चलकर बिना रुके मुनाबाव स्टेशन तक जाती है।

जबकि पाकिस्तान में कराची से रवाना होकर थार एक्सप्रेस खोखरापार स्टेशन तक का सफर तय करती है। खोखरापार बाड़मेर के निकट पाकिस्तान का अंतिम रेलवे स्टेशन है।

Responses

Leave your comment