पोलोथिन का प्रयोग न करने वाले विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से 19 नवम्बर को स्थानीय राजकीय सीनियर सैंकेडरी स्कूल देवी दास पुरा में पोलोथिन का प्रयोग न करने वाले विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। उपायुक्त डा. एसएस फुलिया ने बुधवार को देर सायं उपायुक्त कार्यालय में पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले राजकीय स्कूल खरींडवा से बारहवीं कक्षा की छात्रा आरती को 11 हजार रुपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले डीएवी स्कूल पिहोवा से नौंवीं कक्षा के विद्यार्थी केतन को 5100 रुपए और ततृीय स्थान प्राप्त करने वाली राजकीय स्कूल लाडवा से 11वीं कक्षा की छात्रा सिमरण को 2100 रुपए का चैक देकर सम्मानित किया है। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी अरुण आश्री, स्कूल की प्रिंसीपल इंदू कौशिक, चंद्रशेखर, सुशील गुप्ता सहित अन्य अधिकारी प्रस्तुत थे।

Responses

Leave your comment