खेतों में जाकर लोगों को बताएं सोशल डिस्टेंसिंग के फायदे

हरियाणा ब्यूरो (भिवानी) :: कोरोना जैसी महामारी से बचने सहित मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग के बारे लोगों को जानकारी देने के लिए युवा कल्याण संगठन ने अभियान चलाया हुआ है। इसके तहत युवा कल्याण संगठन के पदाधिकारी विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग के फायदे गिनवा रहे है। इसी के तहत रविवार को पांचवे दिन युवा कल्याण संगठन के संरक्षक कमल सिंह प्रधान के नेतृत्व के अन्य पदाधिकारियों ने खेतों में जाकर वहां काम कर रहे लोगों को मास्क वितरित किए और सोशल डिस्टेंसिंग के बारे भी बताया। कमल सिंह प्रधान ने कहा कि कोरोना महामारी लंबे समय तक चलेगी। इसके लिए हम सभी को जागरूक होने की आवश्यकता हैं। उन्होंने कहा कि मास्क पहनकर व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करके ही कोरोना जैसी महामारी से बचा जा सकता है। इस मौके पर सुरेंद्र टिटाणी, मुकेश सोनी, प्रदीप छपारिया, अजमेर खासा, रोहताश गिगनाऊ, सुमित भट्ट, अनिल शेशमा, अमित अत्री, मुकेश शर्मा ढ़ाणीमाहु सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Responses

Leave your comment