भारतीय पासपोर्ट धारकों को 16 देशों में वीजा मुफ्त, 38 में आगमन पर और 35 में ई-वीजा की सुविधा

वैन (दिल्‍ली ब्‍यूरो) :: विदेश मंत्रालय ने आज (बुधवार को) कहा कि उसने भारत से बाहर स्थित 42 भारतीय मिशनों और पोस्टों पर पासपोर्ट जारी करने की प्रणाली को पासपोर्ट सेवा परियोजना (पीएसपी) के साथ जोड़ दिया है। इस सुविधा से लोग विदेशों से सीधे पासपोर्ट के लिये आवेदन कर सकें। जिन देशों में यह व्यवस्था की गई है उनमें आस्ट्रेलिया, कनाडा, चीन, फ्रांस, इटली, कुवैत, मलेशिया, न्यूजीलैंड, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), ब्रिटेन और अमेरिका शामिल हैं। यह बात लोकसभा में एक प्रशन के जवाब में विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने साझा की।

उन्होंने बताया कि मंत्रालय विदेशों में सभी मिशनों और पोस्टों को जोड़ने तथा समन्वित करने की प्रक्रिया में भी जुटा हुआ है।

एक अन्य सवाल के जवाब में मंत्री ने बताया कि कि 16 देश भारतीय पासपोर्ट धारकों को वीजा मुक्त प्रवेश दे रहे है जबकि 38 आगमन पर वीजा उपलब्ध करा रहे हैं, वहीं, 35 देश भारतीय पासपोर्ट धारकों को ई वीजा सुविधा दे रहे हैं।

Responses

Leave your comment