रेमेंडसिवर इंजेक्शन की कालाबाज़ारी करने वाले 3 महिला सहित 5 गिरफ़्तार


- पर इंजेक्शन 1 लाख की डिमांड 13 इंजेक्शन पुलिस ने किए ज़ब्त

दिल्ली ब्यूरो :: रोहिणी ज़िला PS बेगमपुर पुलिस ने 5 इंजेक्शन की कालाबाज़ारी करने वाले दवाई विक्रेता ओर उसके साथी जो इस ब्लैकमेलिंग में शामिल थे उन्हें दबोच कर जैल का रास्ता दिखा दिया।

देश हर तरफ मौत का कहर छाया हुआ है वही कुछ लालची ब्लैक मेलर मजबूरी का फायदा उठाने में जुटे हैं और अपना जमीर मार कर मजबूरों से 900 रुपये का इंजेक्शन 1लाख रुपए तक बेच कर कालाबाजारी कर रहे है ऐसा ही एक गिरोह का भंडाफोड़ दिल्ली के रोहिणी डिस्ट्रिक्ट के बेगमपुर इलाके में हुआ है ।

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार जब एसकेआर न्यूज़ को ख़बर मिली जिसकी तहक़ीक़ात की जिसके बारे में सबडिवीजन एसीपी BK सिंह से सच्चाई का खुलासा हुआ।

एसीपी द्वारा बताया गया बेगमपुर पुलिस के पास एक आदित्य नाथ नामक स्टूडेंट आया और पुलिस से अपने मरीज को बचाने के लिए इंजेक्शन दिलाने की गुहार कर रहा था पुलिस ने हर संभव मदद की पर उससे पूछा बताएं कहाँ मिल रहा है हम दिलाएंगे जिसके बाद आदित्य नाथ राजिंदर नगर निवासी ने कहा सर में 2 इंजेक्शन बालाजी मेडिकल शॉप बेगमपुर से ले जा चुका हूं जो मुझे 1लाख 16 हज़ार में दिए थे डॉक्टरों ने 2 ओर मांगे है पर बालाजी मैडिकल शॉप वाला पर इंजेक्शन 1 लाख मांग रहा है जिसे सुनकर पुलिस के होश उड़ गए जिनके बाद पुलिस ने बालाजी मेडिकल शॉप पर जाँच की जिसके मालिक सुधीर दहिया को पकड़ा जहाँ 2 रेमेंडसिवर इंजेक्शन बरामद हुए सुधीर दहिया(26) से जब पूछताछ की तो उसने बताया में पर इंजेक्शन 38 हज़ार का इंदु 30 वर्ष महाराजा अग्रसैन होस्पिरेल सेक्टर 22 रोहिणी से लेता हूँ जब पुलिस ने इंदु को पकड़ा तो उसके पास 2 ओर इंजेक्शन बरामद हुए और एक ओर नाम बताया सोनिया 32 वर्ष राजीव नगर निवासी उसने बताया में इससे लेती हूं सोनिया ने बताया में हर्षित सैक्टर 7 रोहिणी से में खरीद कर लाती हूँ जो 45 हजार के बेचता है उससे 2 बरामद किए हर्षित ने बताय मे विधि ब्यूटी पार्लर सेक्टर 24 में चलती है उससे लेता हूँ जब विधि को पकड़ा उसके पास से 9 इंजेक्शन बरामद हुए उसने बताया में 13 हजार में लाती थी और 45 हजार में बेच रही थी इसके साथ ब्लेक कालाबाज़ारी में शामिल पांचों को पुलिस ने गिरफ्तार कर ओर लोगों की तलाश शुरू करदी है ताकि मजबूरों से लोग कालाबाज़ारी न कर सकें पुलिस ने 13 इंजेक्शन जब्त कर लिए है।

फिलहाल इनकी ओर चेन की तलाश में जुटी है।

Responses

Leave your comment