मैट्रिक परीक्षा को लेकर रूट मे बदलाव

वैन (रामा शंकर प्रसाद - आरा, बिहार) :: वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के कारण परीक्षार्थियों एवं वीक्षकों के आने जाने की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा भारी संख्या में वाहनों के परिचालन के कारण महाजाम की समस्या से निजात दिलाने हेतु सदर अनुमंडल अधिकारी अरुण प्रकाश द्वारा ट्रैफिक प्लान निर्धारित किया गया है। इसके तहत उक्त परीक्षा के अवसर पर यातायात व्यवस्था के सुगम परिचालन कराने हेतु निम्न पथों को वन वे / पथों पर प्रवेश प्रतिबंध लागू किया गया है जो 17 फरवरी से 24 फरवरी तक पूर्वाहन11 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक निम्नवत प्रभावी रहेगा---

- स्टेशन से पुरानी पुलिस लाइन जाने के लिए कृषि भवन से तीन पहिया एवं चार पहिया वाहनों का स्टेशन से कृषि भवन -ब्लॉक रोड- बजाज शोरूम- पकड़ी चौक- जज कोठी मोड- सिविल सर्जन आवास के सामने से रमना मैदान की तरफ पूर्वाहन 11 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक रहेगा तथा ऑटो का मार्ग यही निर्धारित रहेगा।

-तीन पहिया एवं चार पहिया वाहनों का परिचालन स्टेशन से नवादा थाना- मठिया -सदर अस्पताल- शिवगंज के रास्ते शीश महल चौक तक प्रातः 11:00 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।

-तीन पहिया एवं चार पहिया वाहनों का परिचालन पूर्वारी गुमटी से मिल रोड नवादा चौक की तरफ पूर्वाह्न11:00 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।

-बंधन टोला से नवादा थाना की ओर तीन पहिया एवं चार पहिया वाहनों का परिचालन पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।

-नवादा थाना से करमनटोला की ओरतीन पहिया व चार पहिया वाहनों का परिचालन पूर्वाहन 11 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।

-तीन पहिया एवं चार पहिया वाहनों का परिचालनकृषि भवन से जिलाधिकारी आवास रोड एवं केजी रोड की तरफ पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।

-शहीद चौक से महावीर टोला होते हुए मठिया- शिवगंज तथा करमनटोला होते हुए नवादा चौक की ओर वाहनों का परिचालन वन वे रूट के माध्यम से होगा।

-रमना मैदान जाने के लिए तीन पहिया एवं चार पहिया वाहनों का परिचालन करमटोला -नवादा थाना होते हुए कृषि भवन ब्लॉक रोड- बजाज शोरूम -पकड़ी चौक- जज कोठी मोड़ के रास्ते से जाएगा।

परीक्षा कार्य हेतु प्रयुक्त सभी वाहनों पर नो एंट्री प्रतिबंध लागू नहीं होगा। अनुमंडल पदाधिकारी सदर ने इस आशय का पत्र सभी संबंधित पदाधिकारियों को उपलब्ध कराया है।

Responses

Leave your comment