बर्खास्त पीटीआई की बर्बादी पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रही है भाजपा सरकार - तालु

- बहाली की मांग को लेकर बर्खास्त पीटीआई का धरना 757वें दिन भी रहा जारी

वैन (भिवानी - हरियाणा ब्यूरो - 12.07.2022) :: लगातार दस वर्षो तक सरकार में अपनी सेवा देने के बाद भर्ती बोर्ड की गलती व भाजपा सरकार की राजनीति की वजह से आज प्रदेश भर के बर्खास्त पीटीआई सडक़ों पर भूखा मरने को मजबूर है। बर्खास्त पीटीआई की बर्बादी पर भी भाजपा सरकार अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने से पीछे नहीं हट रही। यह बात स्थानीय लघु सचिवालय के समक्ष धरने पर बैठे बर्खास्त पीटीआई को संबोधित करते हुए पीटीआई बलजीत तालु ने कही। बहाली की मांंग को लेकर जारी बर्खास्त पीटीआई का धरना मंगलवार को 757वें दिन भी जारी रहा। धरने को संबोधित करते हुए बलजीत तालु ने कहा कि दो वर्षो से बर्खास्त पीटीआई लगातार अपनी बहाली की मांग को लेकर दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है, लेकिन बार-बार उन्हे बहाली का आश्वासन देकर टकरा दिया जाता है, लेकिन उनकी बहाली नहीं की जाती। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट में बेकसूर साबित होने के बावजूद भी बर्खास्त पीटीआई भर्ती बोर्ड की गलती का खामियाजा भुगत रहे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व वर्तमान मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी इस बात को स्वीकार कर चुके है, लेकिन फिर भी प्रदेश सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही, इतना ही नही अपनी बहाली की मांग को लेकर वे मुख्यमंत्री के नाम खून से पत्र भी लिख चुके है, लेकिन उसके बावजूद भी ऐसा लग रहा है जैसे प्रदेश सरकार को 1983 परिवारों की कोई चिंता ही नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुखिया पूरी तरह से हठधर्मिता व तानाशाही पर उतर आए है, जिसकी वजह से प्रदेश के 1983 परिवार भूखमरी की कगार पर पहुंच चुके है। धरनारत्त बर्खास्त पीटीआई ने सरकार से मांग की कि बर्खास्त पीटीआई को जल्द बहाल किया जाए। मंगलवार को क्रमिक अनशन पर दिलबाग जांगड़ा, सुनील जांगड़ा, राजपाल यादव, जयप्रकाश रहे। इस अवसर पर जिला प्रधान सोमदत्त शर्मा, महासचिव विनोद पिंकू, हरीश गोच्छी, राजेश संभ्रवाल, अजीत राठी, अमरनाथ धनाना, कपूर सिंह, सुरेंद्र घुसकानी, दीपक हांसी, सुरेंद्र सिंह, सरोज देवी, बिमला घणघस, कामरेड ओमप्रकाश, चांदीराम, संतोष देशवाल, राजेश बंसल, मदनलाल सरोहा, मनोज वैद सहित अनेक पीटीआई मौजूद रहे।

Responses

Leave your comment