महिलाओं को समाज में उचित सम्मान देने के लिए किया गया जागरूक

वैन (आरा - बिहार ब्यूरो) :: बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के आलोक में माननीय प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्री राकेश कुमार सिंह के आदेशानुसार श्री मुकेश कुमार-।।, अवर न्यायाधीश-सह-अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी-सह- सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकार भोजपुर द्वारा दिनांक 24.09.2020 को कॉमन सर्विस सेंटर (टेली ला) खुटहा, करनामेपुर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन हेतु पैनल अधिवक्ता एवं पारा विधिक स्वयंसेवक की प्रतिनियुक्ति की गई थी। जिला विधिक सेवा प्राधिकार भोजपुर आरा के तत्वाधान में आयोजित जागरूकता शिविर में संविधान प्रदत्त मौलिक कर्तव्य एवं अधिकार के प्रति लोगों को जागरूक करने तथा महिलाओं को समाज में उचित सम्मान देने के लिए आमजन को जागरूक किया गया । इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा प्रतिनियुक्त पैनल अधिवक्ता श्री कृष्ण गोपाल मिश्रा तथा पीएलबी श्री प्रत्यूष कुमार एवम् श्री हरिनारायण सिंह ने आमजन को संविधान प्रदत मौलिक कर्तव्य एवं अधिकार के संबंध में लोगों को जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राकेश कुमार मिश्रा के द्वारा किया गया । कार्यक्रम में कई लोगों ने भाग लिया, जिसे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए तथा मास्क लगाकर बैठाया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री देवेंद्र कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री बिपुल कुमार राय(वी.एल.ई) द्वारा किया गया।

Responses

Leave your comment