रूपेश सिंह हत्याकांड पर प्रदीप सिंह कुशवाहा ने नीतीश सरकार पर हमला बोला

पटना (सिद्धार्थ मिश्रा) :: बिहार की राजधानी पटना में बदमाशों ने इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी. रूपेश की हत्या के बाद नीतीश सरकार आम लोगो के निशाने पर आ गई है. प्रदीप सिंह कुशवाहा ने कहा कि, 'बिहार में अब अपराधी ही सरकार चला रहे है.' उन्होंने कहा की कि, 'ये घटना इस बात का प्रमाण है कि बिहार में अब कोई भी सुरक्षित नही है रूपेश सिंह हत्याकांड पर प्रदीप सिंह कुशवाहा ने नीतीश सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 'सत्ता संरक्षित अपराधियों ने पटना में एयरपोर्ट मैनेजर रूपेश की उनके आवास के बाहर गोलियां मारकर हत्या कर दी. वह मिलनसार और मददगार स्वभाव के धनी थे. उनकी असामयिक मृत्यु से बहुत दुःखी हूं, भगवान उनकी आत्मा को शांति दें.' उन्होंने कहा, 'बिहार में अब अपराधी ही सरकार चला रहे है.' उन्होंने कहा है कि 'इस हत्याकांड के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि बीजेपी और जेडीयू की सरकार अपराधियों की शागिर्द है. नीतीश सरकार को एक मिनट के लिए भी सत्ता में बने रहने का हक नहीं है. उन्हें तुरंत रुपेश हत्याकांड की जांच सीबीआई को ट्रांसफर कर देना चाहिए.' और उन्होंने नीतीश सरकार से मांग की है कि पुलिस जल्द से जल्द अपराधियों की तलाश करे और सजा दिलाए।

Responses

Leave your comment