छात्र नेताओं ने प्रवेश शुल्क कम करने को लेकर सौंपा ज्ञापन

उत्तर प्रदेश (गाजीपुर) अराफात खान :: बलिया टीडी कॉलेज के छात्रनेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल रोशन सिंह के नेतृत्व में रविवार को प्राचार्य डा. दिलीप श्रीवास्तव से उनके आवास पर मिल कर ज्ञापन सौंपा। इसके बाद छात्रनेताओं ने बैठक आयोजित किया। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि लॉकडाउन के चलते देश की आर्थिक स्थिति चरमरा गई है। इस दौरान महाविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्रों के प्रवेेश परीक्षा में बेतहासा वृद्धि किया गया है। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जनपद के समस्त महाविद्यालयों में जो प्रवेश परीक्षा शुल्क रखा गया है वह पूर्णतया छात्र विरोधी है। बैठक में किशन प्रताप सिंह, शिप्रांत, विजयानंद सिंह, सौरभ सिंह, राजेश सिंह, चंद्रकांत सिंह, पंकज राय, संग्राम सिंह, राहुल गुप्ता, राहुल सिंह, अमन प्रकाश मिश्र आदि रहे।

शिक्षक संघ ने कुलपति को सौंपा पत्रक

बलिया स्ववित्तपोषित महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डा. राघवेंद्र प्रताप तिवारी ने रविवार को जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. कल्पलता पांडेय को पत्रक सौंपा। पत्रक में स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों की शिक्षकों की समस्याओं, वेतन निर्धारण और सीपीएफ कटौती, शिक्षकों की वरिष्ठता का निर्धारण, सचल दल, वाह्य आंतरिक परीक्षक सहित अन्य समस्याओं के समाधान की मांग की। कुलपति ने समस्याओं को जल्द ही समाधान करने का आश्वासन दिया।

Responses

Leave your comment