दिल्ली में एक और 1984 नहीं होने देंगे - दिल्ली हाई कोर्ट

- कांग्रेस की पूर्व पार्षद हिरासत में

वैन (दिल्ली ब्यूरो) :: उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा भड़कने के बाद आज एक बड़ा कदम उठाते हुए दिल्ली पुलिस ने पांच आइपीएस अफसरों का तबादला कर दिया। दिल्ली हाई कोर्ट ने हिंसा पर दायर याचिका पर बुधवार को सुनवाई के दौरान कहा कि दिल्ली में एक और 1984 नहीं होनें देंगे। वहीं, उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा को लेकर हाई कोर्ट ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री हिंसा प्रभावित इलाकों में दौरा करें और लोगों में विश्वास जगाएं।

उधर, आज बुधवार को ही पूर्वी दिल्ली के समुदाय विशेष बहुल खजुरी इलाके में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए पिछले कई दिनों से धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों का हटाने की कोशिश की लेकिन भीड़ उग्र हो कर सड़क पर आ गई। भीड़ को बेकाबू होता देख पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया। कार्रवाई के दौरान बाधा उत्पन्न करने पर कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां को पुलिस ने हिरासत में लिया गया है।

Responses

Leave your comment