उप मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने के मामले में फरार चल रहे पांच छात्र नेताओं ने किया आत्मसमर्पण

वैन (ब्रज किशोर शर्मा - आगरा, उत्तर प्रदेश) :: डॉ भीमराव अंबेडकर विश्विद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने आए उप मुख्यमंत्री के काफिले को काले झंडे दिखाने के मामले में फरार चल रहे पांच छात्र नेताओं ने पुलिस को चकमा देकर थाना हरीपर्वत में सरेंडर कर दिया। पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत एन.एस.यू.आई. के छात्र नेता पहले दीवानी चौराहा स्थित भारत माता की प्रतिमा पर पहुंचे और माल्यार्पण किया। इसके बाद फरार छात्रनेता अंकुश गौतम , अपूर्व शर्मा, सतीश सिकरवार, आशीष कुमार और ललित त्यागी थाना हरीपर्वत पहुंचे और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। आरोपी छात्र नेताओं का कहना है कि छात्रसंघ बहाली के लिए उनका प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा। जैसे ही फरार छात्र नेता थाने पहुंचे पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। सीओ हरीपर्वत का कहना है कि इस मामले में 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें से एक आरोपी को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भिजवा चुकी है जबकि पांच अन्य छात्र नेताओं ने आज थाने में सरेंडर कर दिया। शेष अन्य आरोपियों को भी जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फरार छात्र नेताओं की गिरफ्तारी की जानकारी मिलते ही कई कांग्रेसी नेता भी थाना हरीपर्वत पहुंच गए। पुलिस द्वारा छात्र नेताओं के खिलाफ दर्ज किए गए इस मुकदमे को लेकर कोंग्रेसियों में जबरदस्त आक्रोश है।

Responses

Leave your comment