कलराज मिश्र द्वारा गोली मारने वाले बयान पर पलवल विधायक करण सिंह दलाल ने की चुनाव आयोग में शिकायत

व्यूज़ 24 (भगत तेवतिया - पलवल, हरियाणा) :: बीते दिनों फरीदाबाद में भाजपा की विजय संकल्प रैली में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गूजर्र के विरोध करने वाले भाजपा समथर्कों पर कलराज मिश्र द्वारा गोली मारने के विवा‌दित बयान को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पलवल से विधायक करण सिंह दलाल ने आर.पी. एक्ट के तहत चुनाव आयोग में हरियाणा लोकसभा प्रभारी कलराज मिश्र की शिकायत ओडियो सीडी और न्यूज की कटिंग के साथ की है। दलाल का कहना है कि इससे पहले भी हरियाणा में इनेलो नेता अभय चौटाला द्वारा इस तरह की गोली मारने की धमकी दी थी। अब अभय और उनकी इनेलो का जो हाल है, वैसा ही कलराज मिश्र का होने वाला है।

करण सिंह ने प्रैस वार्ता कर भाजपा सरकार, हरियाणा लोकसभा प्रभारी कलराज मिश्र को जमकर घेरा और इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में एक रैली के दौरान भाजपा समर्थकों द्वारा हो रहे कृष्णपाल के विरोध पर हरियाणा लोकसभा के भाजपा प्रभारी कलराज मिश्र ने लोगों को यह धमकी दी थी की यदि उनका प्रदेश होता तो वो नीचे उतकर गोली मार देते, यह बयान बहुत ही निदंनीय है। यह आर.पी. एक्ट के तहत साफ नियम है कि कोई भी किसी वोटर को धमकाएगा या दवाब बनाएगा या रिश्वत देने की बात करेगा, तो देश के अंदर हुकुमत और जिम्मेवारी चुनाव आयोग को बतानी है। इसकी मैने ऑडियो रिकोरडिंग व न्यूज पेपर की कटिंग के साथ चुनाव आयोग से शिकायत की है। दलाल ने कहा कि कलराज मिश्र को मैं यह बता देना चाहता हूं कि उन्होने जनसभा के दौरान हमारे इलाके के लोगों को उन्होने अपमानित और डराने का काम किया है। इससे पहले अभय सिंह चौटाला ने ऐसे ही गोली मारने की धमकी दी थी आज उनका और उनकी इनेलो पार्टी का जो हाल है वो अभय सिंह चौटाला से पता कर लें। क्योंकी वहीं भूल कलराज मिश्र ने हमारे इलाके की धरती पर आकर की है। वो लोगों को डरा धमका कर गोली मारने की धमकी देकर वोट मांग रहे हैं। ये किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जब ये मामला अखबरों और टीवी चैनलों पर आया तो वो दूसरी भूल ये करने लगे की वो मीडिया को ही नोटिस देने लगे और लोगों पर कारवाई का डर बना रहे हैं इससे तो यही शाबित होता है कि एक तो चोरी और सीना जोरी। ये भाजपा की उस बीमार मा‌नसिक्ता को दिखा रहे हैं। जो आए दिन भाजपा झूठ बोलने का काम करती है लोगों की आखों के सामने भ्रष्टाचार फैल रहा है बेरोजगारी बढ़ रही है। किसानों की फसलों का उचित दाम नहीं मिल रहा है। कानून व्यवस्था का बुरा हाल है और भाजपा झूठ बोलकर ऐसे दिखा रही है जैसे देश में राम राज हो। चुनाव आयोग को कलराम मिश्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज करना चाहिए। इसके लिए हम दवाब बनाएंगे और कलराज मिश्र ने यदि हमारे इलाके में आकर फिर से ऐसी हरकत की तो हम इसका घेराव कर ऐसा इलाज करेंगे कि दोबारा से वो फरीदाबाद लोकसभा में ऐसी गीदड़भवकी नहीं देंगे। इस मौके पर करण सिंह दलाल ने अभय सिंह चौटाला द्वारा जाटों को एक होने की नशीहत पर भी जवाब दिया।

Responses

Leave your comment