वैन इंटरनेशनल न्यूज़ एजेंसी की ख़बर का असर - गंदे पानी का तालाब बनी सड़कें हुई साफ

वैन (सूरज दुहन - गुरुग्राम, हरियाणा) :: कहने को तो हरियाणा सरकार विकास के लाख दावें करती है, लेकिन बावजूद इसके ये सभी दावे तब फेल होते हुए नजर आते हैं जब ना जनता को विकास के दावों का फायदा होता है और ना ही उनकी समस्याएं कम होती है, और फिर वो खुद इन परेशानियों से निजात पाते हैं, ऐसा ही एक मामला सोहान के मारूति कुंज का है, जहां पर हमारी खबर का असर हुआ हैं और पानी में डूबी हुई मारूति कुंज की सड़कों को निजाब मिली है।

यह सोहना का मारूति कुंज है जहां पर ठीक 6 दिन पहले सड़कें गंदे पानी की वजह से तालाब बन चुकी थी। क्षेत्रवासियों को आने-जाने में भारी परेशानी हो रही थी, लेकिन अब लोगों को इस परेशानी से निजात मिल गई है, पहले हमारे चैनल ने इस मुद्दे को उठाया और सरकार और जनता की नींद खोलने की कोशिश की, जिसमें सरकार की नींद तो नहीं खुली लेकिन यहां मौजूद लोगों को यहां पर उत्पन्न होने वाली परेशानियों से शर्मिदगी महसूस हुई और उन्होने एक प्राइवेट संस्था गो ग्रीन विकास के जरिए यहां की सफाई कराई। आपकों बता दें कि ये संस्था करीब 2 महिनों से निशुल्क मारूति कुंज और आस पास की कॉलोनियों को साफ करने का कार्य कर रही है। जिसका कार्य सराहा भी जा रही है। लोगो ने हमारा धन्यवाद भी किया।

Responses

Leave your comment