भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा पीएम का सपना "मनरेगा"

शौचालय आवास मनरेगा के तहत जमकर हुआ घोटाला शिकायत के बावजूद भी प्रशासन मौन

हरदोई (अंबुज मिश्रा) :: पूरा मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद की तहसील सदर के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा जियो का है जहां सरकारी योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई दरअसल इस ग्राम सभा में शौचालय आवास मनरेगा के तहत जमकर घोटाला हुआ इतना ही नहीं ग्रामसभा अंतर्गत आने वाले किसी भी छोटे बड़े कार्य को सिर्फ कागजों पर ही दर्शाया गया जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से कहीं एक बार की लेकिन मामला सिर्फ रफा दफा करने का ही कार्य किया गयाl

पीएम का सपना है कि हर घर पर शौचालय का निर्माण हो हर व्यक्ति के पास अपना खुद का मकान हो गांव स्तर पर ही मनरेगा के तहत कार्य होता रहे जिससे मजदूर बाहर मजदूरी करने के लिए ना जाए लेकिन ग्राम सभा जिओ की इन तस्वीरों से आप देख सकते हैं कि सरकारी योजनाओं को किस प्रकार से भ्रष्टाचार की भेंट पर चढ़ा दिया हूं आधे अधूरे बने शौचालय और शौचालय के अंदर रखे हुए कंडों आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि किस प्रकार से हैं यहां विकास हुआl

ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम सभा में जितने भी कार्य आते हैं प्रधान के द्वारा कमीशन खोरी के तहत कागजों पर ही निर्माण करा दिया जाता है आवास शौचालय पर जब हम ग्रामीणों ने प्रधान को कमीशन नहीं दिया तो सब कुछ अधूरा ही रह गया फिलहाल जब इस मुद्दे पर सुदर्शन न्यूज़ की टीम ने जिला स्तरीय अधिकारियों से बात की तो उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन तो दिया लेकिन कैमरे के सामने आने से बिल्कुल मना कर दियाl

Responses

Leave your comment