पक्षियों की सेवा करना ही सच्ची मानवता

बढ़ती हुई गर्मी के कारण पक्षियों को पीने के पानी के लिए दर-दर न भटकना पड़े इसके लिए डा. बीआर अंबेडकर समिति के प्रधान कुलदीप भुक्कल, परिचालक नरेश कुमार भुक्कल, रवि कालीरामणा, सोनू बडसरा व पूर्व सरपंच रामसिंह ने गांव साहलेवाला में पेड़ों व घरों में पानी के सकोरे रखे। समिति अध्यक्ष एडवोकेट पूजा भुक्कल ने बताया कि गर्मी बढ़ती जा रही है जिसके कारण पशुओं व पक्षियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए समिति सदस्यों ने हर दिन पक्षियों के लिए पानी के लिए रखे गए सकोरों में पानी व दाना डालने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि पक्षियों की सेवा करना ही सच्ची मानवता की पहचान है। एडवोकेट पूजा भुक्कल का कहना है कि आज मानव अपने निजी स्वार्थों के लिए पेड़ों की कटाई करता जा रहा है जिसके कारण पक्षियों के रहने का आशियाने खत्म होता जा रहे हैं। यह एक बहुत बड़ी समस्या है। हस सभी को इसके लिए आगे आना होगा तथा अधिक से अधिक पौधे लगाने होंगे। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते हुए हम सचेत नहीं हुए तो वह दिन दूर नहीं पीने के पानी की बोतलों की तरह ऑक्सिजन के सिलेण्डर भी साथ रखने होंगे।

Responses

Leave your comment