लोगों ने किया लॉकडाउन का उल्लंघन तो एसडीएम बने सिंघम

वैन (भगत तेवतिया - पलवल, हरियाणा) :: हथीन के एसडीएम वकील अहमद का सिंघम रोल उस समय दिखाई दिया जब हथीन के दर्जनों गांवों में लोगों ने कोरोना वायरस को लेकर जारी किए गए नियमो का उलंघन किया। तो एसडीएम वकील अहमद ने खुद मोर्चा संभालते हुए हाथो में डंडा लेकर लोगों को रोड से खदेड़ना शुरू कर दिया। जिसका वीडियो भी शोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग इसकी काफी सराहना भी कर रहे है। हथीन क्षेत्र में पुलिस से ज्यादा खौफ एसडीम वकील अहमद का दिखाई दे रहा है।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वाहन पर कोरोना के खिलाफ पूरे देश को लॉकडाउन किया है और लगातार लोगो से बेवजह घरो से बाहर ना निकलने की अपील की जा रहा है। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन भी हथीन क्षेत्र के गावो में जाकर लोगों को जागरूक तो कर रहे हैं। लेकिन उनका ढीला रवैया लोगों के समझ में नहीं आ रहा है। जिसके चलते हथीन क्षेत्र के लोग लगातार नियमो का उललंघन करते नजर आ रहे है। जिसके बाद जिला प्रशासन अब लोगों से शक्ति के जरिए निपटने के मूड में है। हथीन क्षेत्र में लगातार हो रहे नियमो के उललंघन को लेकर एसडीएम वकील अहमद का सिंघम रोल उस समय दिखाई दिया। जब हथीन क्षेत्र के दर्जनों गांवों में लोगों ने कोरोना वायरस को लेकर जारी किए गए कानून का उलंघन किया। तो एसडीएम वकील अहमद ने खुद मोर्चा संभालते हुए हाथो में डंडा लेकर लोगों को रोड से खदेड़ना शुरू कर दिया। हम आपको उन तस्वीरों से रूबरू कराते हैं। जब एसडीएम वकील अहमद के डंडा संभालते ही सड़कों और घरो के बाहर बेवजह घूमते लोग अपने घर की ओर भागते हुए नजर आए। हथीन के उपमंडल अधिकारी वकील अहमद ने बताया कि शहर हो या देहात सभी क्षेत्र के लिए बराबर का कानून है। उन्होंने कहा कि यह वायरस आपस में एक दूसरे के संपर्क से फैलता है। जिसके चलते भीड़ एकत्रित करने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा हुआ है और सभी लोग से घरों में रहने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार अपील की जा रही है। लेकिन उसके बावजूद मुस्लिम बाहुल्य हथीन क्षेत्र के दर्जनों गांवों में लोग कानून का पालन नही कर रहें हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी कानून का उलंघन करते पाया जाता है। तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Responses

Leave your comment