बेख़ौफ़ बदमाशों ने सरेआम किन्नर को गोलियों से किया छलनी

- मौका-ए-वारदात से महज 50 फुट दूर था पुलिस बूथ लेकिन नदारद थे पुलिस कर्मचारी

- गुरुग्राम कोर्ट के पास नेशनल हाइवे 8 की सर्विस लेन पर हुई वारदात

- बाईक सवार अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े मारी गोलियां

- घायल किन्नर को मेदांता हस्पताल में कराया गया भर्ती

- गुरुग्राम कोर्ट में पेशी के लिए जा रही थी किन्नर

वैन (सूरज दुहन - गुरुग्राम, हरियाणा) :: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में आज सुबह बाईक सवार युवकों ने एक मीनू नाम की किन्नर पर उस समय फायरिंग की जब वो किसी मामले में गुरुग्राम की अदालत में जा रही थी। बदमाशों ने किन्नर पर लगातार फायरिंग की जिसमें चार गोली मीनू नाम की किन्नर को लगी। तत्पश्चात उसे तुरन्त मेडिसिटी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि पिछले वर्ष गुरुग्राम के "खेड़की दोला" में एक हत्या की वारदात हुई थी, जिसमे मीनू किन्नर को आरोपियों के साथ शामिल किया गया था। इसी संदर्भ में यह केस गुरुग्राम की अदालत में चल रहा था और आज यह उसी मामले में गुरुग्राम न्यायालय जा रही थी। इसी बीच मौका पाकर बाईक सवार बदमाशों ने गुरुग्राम कोर्ट के पास नेशनल हाइवे 8 की सर्विस लेन पर उस पर फायरिंग कर दी। सबसे अहम बात यह थी कि वारदात की जगह से महज 50 फुट की दूरी पर पुलिस विभाग का बूथ बना है लेकिन हमेशा की तरह पुलिस का रवैया "पुलिस नदारद, तो बेखौफ बदमाश"।

Responses

Leave your comment