पुलवामा में शहीद हुए जीतराम के परिवार ने भारतीय सेना द्वारा आतंकवादी ठिकानो को नष्ट करने पर जताया आभार

वैन (हरीश पाठक - भरतपुर, राजस्थान) :: वायुसेना द्वारा पाकिस्तान पर की गई कार्रवाई के लिये हाल ही में पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए गांव सुन्दरावली निवासी शहीद जीतराम के परिजनों न खुशी जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा लिए गए फैसले से वे बेहद खुश हैं। शहीद की मां गोपा देवी ने कहा कि जैसे उनके बेटे के टुकड़े हुए ऐसे ही पाकिस्तानी आतंकियों के टुकड़े-टुकड़े हों तब जाकर के उनको सुकून मिलेगा। एक सिर के बदले एक हजार सिर आयें जिससे आतंकवादियों की रूहें कांप जायें और ऐसी घटना को भविष्य में अंजाम देने का विचार भी उनके मन में ना आये। शहीद के चाचा ने कहा कि वायुसेना के जवानों ने पुलवामा में शहीद हुये 40 बेटों का बदला लिया है। जवानों ने उनके दिल को तसल्ली दी और उन्होंने प्रधानमंत्री से मांग की है कि जितने टुकड़े उन्होंने हमारे सैनिकों के किये थे उनसे भी हजार गुना पाकिस्तानी आतंकियों के किये जायें तो उन्हें भरपूर तसल्ली मिलेगी।

Responses

Leave your comment