भारत कोरोना - मुफ्त होनी चाहिये प्राइवेट लैब में जांच - सुप्रीम कोर्ट

वैन (दिल्ली ब्यूरो) :: कोरोना वायरस पर सुनवाई के दौरान आज केंद्र सरकार से सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि प्राइवेट लैब में भी इस बीमारी की जांच मुफ्त होनी चाहिए। कोर्ट ने साथ ही कहा कि वह इस संबंध में एक उचित आदेश पारित करेगा। सुनवाई के दौरान केंद्र की ओर से मौजूद सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने बताया कि सरकार इस मोर्चे पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रही है। कोर्ट ने कहा कि डॉक्टर कोरोना के योद्धा हैं। उनकी भी सुरक्षा की जानी चाहिए है। उन्होंने कहा कि उनमें से कई होटलों में रह रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना वायरस से 149 लोगों की मौत हो गई है। देश में अब तक 5,194 मामले सामने आए हैं। इनमें से 4,643 लोगों का इलाज जारी है। 401 मरीज ठीक हो गए हैं। मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 773 मामले सामने आए हैं और 35 लोगों की मौत हुई है।

Responses

Leave your comment