गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ पहुंच फूंका चुनावी बिगुल

वैन (अनूप कुमार - लखनऊ, उत्तर प्रदेश) :: गृहमंत्री व लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह दोबारा प्रत्याशी घोषित होने के बाद रविवार को पहली बार लखनऊ आये। उन्होंने होली मिलन समारोह से पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरा। इसी के साथ उनके चुनाव प्रचार का आगाज भी हो गया। गृहमंत्री ने पिछले 5 वर्षों में शहर के विकास के लिए किए गए कामों का लेखा-जोखा भी जनता के सामने रखा। कहा जा रहा है कि होली मिलन तो बस बहाना है लेकिन असली वजह चुनाव प्रचार का आगाज करना था। बीजेपी की लखनऊ महानगर इकाई ने उनका जोरदार स्वागत भी किया।

राजनाथ सिंह ने शहर के विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग समाज व बीजेपी संगठन की ओर से आयोजित होली मिलन समारोह में शिरकत की। भारतीय जनता पार्टी महानगर इकाई के उपाध्यक्ष अनुराग मिश्रा अन्नू ने वैन न्यूज़ एजेंसी को बताया कि गृहमंत्री ने कार्यकर्ताओं व लखनऊ की जनता को अपनी उपलब्धियां बतायी। एयरपोर्ट पर उनके स्वागत की जबरदस्त तैयारी की गई थी। सुबह एयरपोर्ट पहुंच गृहमंत्री सीधे पंजाबी सांस्कृतिक मिलन समारोह में शामिल होने के लिये पैलेस वीआईपी रोड आलमबाग गये। यहां के बाद वह अपने दिलकुशा गार्डन स्थित आवास पर गए। शाम को 4:30 बजे मध्य विधानसभा की ओर से रस्तोगी इंटर कॉलेज में आयोजित होली मिलन समारोह में शामिल हुए। यहां के बाद वह 6 बजे निराला नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के माधव सभागार में उत्तर विधानसभा के कार्यकर्ताओं की ओर से आयोजित होली मिलन समारोह में भी मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुए। शाम 7:30 बजे पूर्वी विधानसभा के कार्यकर्ताओं की ओर से आयोजित होली मिलन समारोह में भी उन्होंने शिरकत की और चुनावी बिगुल फूंका।

Responses

Leave your comment