पत्रकारों के समर्थन में उतरा एन एस यू आई के जिलाध्यक्ष, मिले आईजी से

बिहार ब्यूरो (दरभंगा) :: समस्तीपुर जिले के रोसड़ा अनुमंडल पदाधिकारी ब्रजेश कुमार एवं अनुमंडल लिपिक नील कमल सिंह के द्वारा 10 पत्रकारो पर कराए गए प्राथमिक संख्या 339/2020 दर्ज किया गया है जिसमे पत्रकारों को गिरफ्तारी पर रोक लगाने हेतु एन एस यू आई के जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने मिथिला प्रमंडल दरभंगा के आईजी से मिलकर ज्ञापन सौंपा।आईजी से मिलने बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि रोसड़ा अनुमंडल पदाधिकारी ने देश के चौथे स्तंभ यानी पत्रकारों की खबर लिखने की आजादी पर पाबंदी लगाने का असफल प्रयास किया जा रहा है ।कांड दर्ज होने के बाद समाचार संकलन के दौरान गिरफ्तारी करवाने की राह ढूंढ रहे हैं। अनुमंडल क्षेत्र में एसडीओ अपने पावर का गलत उपयोग कर पत्रकारों को परेशान करने का काम कर रहे हैं ।जबकि भारतीय संविधान में पत्रकारों की स्वतंत्रता एवं अभिव्यक्ति की आजादी है। उन्होंने बताया कि पत्रकारों के द्वारा एसडीओ रोसरा के विरुद्ध व्यवहार न्यायालय रोसड़ा में अभियोग पत्र संख्या 494/2020, 501-2020 दायर किया है ।पत्रकारो ने न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ चलाया है जो किसी भी दृष्टिकोण से अपराध की श्रेणी में नहीं आता, तो पत्रकारों पर मनगढ़त आरोप लगाकर करवाई किया जाना अनुचित है ।एस डीओ रोसड़ा के विरुद्ध खबर छपने पर उन्हें पत्रकार फर्जी लगाने लगाता है तो इसकी जांच करवाते ।पत्रकारों के न्यूज़ पोर्टल सम्बंधित गाइड लाइन के अनुसार सभी न्यूज़ पोर्टल के पत्रकार डोमेन खरीदकर उचित सर्वर शुल्क का भुगतान कर एस एम एस आई से सम्बंधित न्यूज़ सेवा दे रहा है। प्राथमिक में नामज़द कई पत्रकार को पत्रिका एवं अखबार का आर एन आई निबंधन पत्रिका एवं समाचार पत्र के मुख्य पृष्ठ पर अपने न्यूज़ पोर्टल का नाम प्रकाशित कर आर एन आई को भेजा जाता है । उन्होंने आईजी से कहा कि भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन गुजारिश करती है कि एसडीओ रोसड़ा एवं रोसड़ा थाना की पुलिसिया कार्रवाई को रोकते हुए अपने स्तर से मामले की जांच करवा कर पत्रकारों को न्याय दिलाया जाय।मौके पर दिलखुश कुमार,कालीचरण,सुमित कुमार,अजय कुमार सहित दर्जनभर सदस्य मौजूद थे।

Responses

Leave your comment