"अभिनन्दन" को बना रहा पाकिस्तान कठपुतली, अपनी बीटिंग रिट्रीट के बाद भेजेगा सीमा पार

वैन (अटारी बॉर्डर संवाददाता) :: एक नया पैंतरा अपनाते हुए पाकिस्तान से अब ख़बरें ये आ रही हैं कि पाकिस्तान से "अभिनन्दन" को उनकी बीटिंग रिट्रीट के बाद भारतीय सीमा में आने दिया जाएगा। "अभिनन्दन" का काफिला वाघा पहुंच चुका है और उनके काफिले के साथ अंतर्राष्ट्रीय मीडिया और रेड क्रॉस के अधिकारी भी साथ हैं। माना यह जा रहा है कि पाकिस्तान पूरी सेरेमनी की कठपुतली भारतीय विंग कमांडर "अभिनन्दन" को बनाना चाहता है और अपने वतनवासियों को दिखाना चाहता है कि कौन भारतीय वीर हमने गिरफ्तार किया था और अब पहल करते हुए उसको भारत को सौंप रहे हैं।

भारतीय सीमा में सुबह से भारतवासी बेसब्री से अपने जवान का इन्तजार कर रहे हैं लेकिन अब यह इन्तजार थोड़ा और लम्बा हो गया है। यहां एकत्रित देशभक्तों का कहना है कि अब जब हमारा वीर हमारी सीमा में आएगा तभी हम यहां से वापस जायेंगे चाहे समय कितना भी लगे।

Responses

Leave your comment