333 दिन से धरनारत्त है पीटीआई, मगर सरकार कुंभकर्णीय नींद में - सुरेंद्र खरक

हरियाणा ब्यूरो (भिवानी) :: बहाली की मांग को लेकर बर्खास्त पीटीआई 333 दिनों से धरने पर बैठे है, मगर प्रदेश सरकार कुंभकर्णीय नीदं में सोई हुई हैं। वीरवार को धरने को संबोधित करते हुए सुरेंद्र खरक ने कहा कि प्रदेश भर में पीटीआई के धरने लगातार कोविड-19 के नियमो का पालन करते हुए जारी हैं। महामारी के दौरान लगभग 100 पीटीआई असामयिक मौत का शिकार हो चुके हैं, लेकिन हरियाणा सरकार को किसी प्रकार की कोई चिंता नहीं है। वर्तमान गठबंधन सरकार ने पीटीआई के पेट पर लात मारकर उनके और उनके बच्चो के भविष्य को अंधकार में धकेल दिया है और भूखे मरने के लिए मजबूर कर दिया है। सरकार बार-बार पीटीआई को झूठ बोलकर और कोर्ट का बहाना बनाकर बरगलाने का काम कर रही है। सरकार समय रहते पीटीआई को बहाल करे, अन्यथा आने वाले ऐलनाबाद के उप चुनाव में सरकार को मुंह की खानी पड़ेगी। पीटीआई धरने को समर्थन करते हुए जरनैल सिंह, सुनील गोलपुरिया विनोद पिंकू ने कहा कि सरकार हटाए गए पीटीआई को जल्द से जल्द बहाल करे, अन्यथा आने वाले समय में सरकार के विरुद्ध बड़ा आंदोलन किया जाएगा जिसका खामियाजा सरकार को आने वाले चुनाव में भुगतना पड़ेगा। 333वे दिन के क्रमिक अनशन पर सतीश प्रहादगढ़, मदन लाल, उदयभान, विनोद सांगा रहे। इस अवसर सतीश कितलाना, हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघ महासचिव विनोद पिंकू, वीरेंद्र जाखड़, वीरेंद्र मान, अमित, दिलबाग सिंह, परमहंस चौपड़ा, राकेश मालिक, मनोज फोगाट मौजूद रहे।

Responses

Leave your comment