पटना के 18 मोहल्ले सील, दुकानों को बंद रखने का आदेश

बिहार ब्यूरो (पटना सिटी) :: राजधानी में कोरोना विस्फोट में 63 लोग कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद सिटी के 18 जिलों को सील कर दिया गया है। सिटी अनुमंडलाधिकारी राजेश रौशन ने संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए 18 कंटेंनमेंट जोन घोषित करते हुए उन्हें 12 सेक्टरों में बांट दिया है। 1 जुलाई को आयी जांच रिपोर्ट में खाजेकलां में 50, आलमगंज में 5 और चौक क्षेत्र में 11 लोगों में कोरोना की पुष्टि की गई थी। जिसको लेकर सिटी क्षेत्र में 18 कंटेनमेंट घोषित करते हुए फैसला लिया गया है। गाय घाट से लेकर सिटी चौक तक के इलाके बफर जोन में घोषित करते हुए बौली मोड़ से शहीद भगत सिंह चौक तक की दुकानों को बंद व वाहनों के परिचालन को भी रोक दिया गया है। जबकि खाजेकलां में जहां मरीज़ मिले हैं उस क्षेत्र को भी सील करते हुए मास्क पहनकर निकलना अनिवार्य कर दिया गया है। आवश्यक सेवा की दुकानों को छोड़कर शेष दुकानें अगले आदेश मिलने तक बंद किया गया है।

Responses

Leave your comment