सोहना के सहजावास गांव में पंचायती जमीन पर कब्जे का मामला

- बिल्डर बलराज भड़ाना पर लगे आरोप

- बीडीओ, एसएचओ और जिला पार्षद के खिलाफ नारेबाजी

- सहजावास गांव के लोगों ने की नारेबाजी

- ग्रामवासयों ने प्रशासन के खिलाफ मचाया हाहाकार

वैन (सूरज दुहन - गुरुग्राम, हरियाणा) :: जैसा कि आप जानते हैं कि फिलहाल पूरे प्रदेश में प्राधिकरण विभाग एक्शन में दिखाई दे रहा है, जिसके तहत डीटीपी अवैध कॉलोनियों में तोड़फोड़ कर रह हैं। इस तरह से सोहना में भी डीटीपी एक्शन में दिखाई दे रहे हैं और अवैध जगहों पर जाकर उन्हें ध्वस्त कर रहे हैं। इसी कड़ी में डीटीपी हाल ही में सोहना के गांव सहजावास पहुंचे, जहां पर डीटीपी ने तोड़फोड़ की। लेकिन आपकों जमीन अवैध नहीं है, और पंचायती है, जिसपर एक बिल्डर ने कब्जा किया हुआ है।

फिलहाल पूरे प्रदेश में अवैध कॉलोनियों पर पीला पंजा चलाया जा रहा है, अवैध जगहों को ध्वस्त किया जा रहा है, इसी कड़ी में सोहना के सहजावास में भी तोड़ फोड़ की गई, लेकिन ये जमीन अवैध नहीं है, बल्कि विवादित है....क्योंकि गांव वालों का कहना है कि ये पंचायती जमीन है, और एक बिल्डर ने उस पर कब्जा किया हुआ है, और फिलहाल तो डीटीपी ने उस पर बनी दीवार को तोड़ दिया है, लेकिन बिल्डर लगातार गांव की जमीन पर कब्जा बनाए हुए हैं। गांववालों का कहना है कि वो लगातार प्रशासन के यहां गुहार लगा रहे हैं, लेकिन प्रशासन उनकी नहीं सुन रहा है, वहीं आपको बता दें कि जिस बिल्डर पर ये आरोप लगा हुआ है उसका नाम बलराज भड़ाना है, और बिल्डर की पुत्र वधू जिला पार्षद है।

वहीं जब इस पूरे मामले पर हमने SDM से बात की तो उनका कहना है कि इस मामले पर तहसीलदार और बीडीओ को निर्देश दे दिए गए हैं।

Responses

Leave your comment