महाजाम से वैकल्पिक मार्ग की तलाश के बावजूद परेशान वाहन चालक

वैन (भागलपुर - बिहार ब्यूरो) :: हंसडीहा स्टेट हाईवे 19 पर पिछले चार-पांच दिनों से जाम लगे रहने के कारण इस महाजाम में फंसी गाड़ियां अब वैकल्पिक मार्ग तलाश कर निकल रही हैं। महाजाम में फंसे मालवाहक वाहन जाम टूटने का कोई उपाय न देखकर अपना रुट झारखंड के हंसडीहा से ही चेंज कर रहे हैं। हंसडीहा से वाहन चालक अपनी गाड़ियों का रुख गोड्डा की तरफ मोड़ लेते हैं। गोड्डा से फिर पंजवारा के रास्ते घोघा होकर भागलपुर निकल जा रहे हैं। दूसरा रास्ता बौंसी-विक्रमपुर मार्ग होकर पंजवारा के रास्ते भी भागलपुर घोघा होकर कुछ गाड़ियां निकल रही हैं। पिछले तीन-चार दिनों से इस दोनों मार्ग पर मालवाहक वाहनों का दबाव अचानक काफी बढ़ गया है। इन दोनों मार्ग होकर बड़े-बड़े कंटेनर व ट्रक सहित अन्य मालवाहक वाहनों का काफिला इन दिनों चल रहा है। पटना के मोकामा सहित कई पुलों पर मालवाहक वाहनों की आवाजाही पर रोक रहने के कारण इन दिनों स्टेट हाईवे पर वाहनों की संख्या में कई गुना वृद्धि हो गई है। इसके अलावा भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग जाम रहने के कारण गोड्डा से चलने वाली यात्री बसें भी पंजवारा होते हुए धोरैया-पुंसिया मार्ग होकर भागलपुर जा रही हैं। इसके अलावा कोलकाता, रांची, धनबाद, बोकारो, टाटा के लिए चलने वाली नाइट बसें भी हंसडीहा से ही रूट चेंज कर गोड्डा-पंजवारा होते हुए भागलपुर जा रही हैं। एंबुलेंस, कार, बोलेरो स्कॉर्पियो सहित अन्य छोटी गाड़ियां भी जाम में फंसने के डर से मुख्य मार्ग से न जाकर कर इसी मार्ग से किसी तरह भागलपुर जा रही हैं। इस मार्ग पर भी एकाएक वाहनों का दबाव काफी बढ़ जाने के कारण जाम लगने का सिलसिला शुरू हो चुका है। अगर यह वैकल्पिक मार्ग भी कहीं जाम हो गया तो लोगों को भागलपुर जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

Responses

Leave your comment