लड़कियों के जन्म पर कुआं पूजन समाज में कायम बेटियों के प्रति सोच में लाएगा बदलाव!

वैन (भिवानी - हरियाणा ब्यूरो - 02.06.2022) :: स्थानीय ढ़ाणा रोड़ स्थित आनंद नगर गली नंबर-12 निवासी मंगतराम लखेरा के घर पौत्री होन पर कुआं पूजन कर खुशी मनाई। इस अवसर पर शहर के गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम में भाग लेते हुए परिवार के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि लड़कियों के जन्म पर कुआं पूजन समाज में कायम बेटियों के प्रति सोच में बदलाव लाएगा। आनंद नगर निवासी अजय लखेरा की पत्नी मोनिका ने कन्या को जन्म दिया। इसकी खुशी में परिवार के लोगों ने लडक़ों के जन्म पर निभाने जाने वाली परंपरा के तहत लडक़ी के जन्म पर भी कुआं पूजन कर खुशियां मनाई। इस अवसर लडक़ी के दादा मंगतराम व ताऊ पंकज ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज लडक़ा-लडक़ी में कोई भेदभाव नहीं है। बेटियां भी हर क्षेत्र में आगे बढक़र माता-पिता का नाम रोशन करती है। इस मौके पर महात्मा ज्योतिबा फुले स्पोर्ट्स अकादमी की मुख्य सलाहकार उर्मिला सैनी ने परिवार के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि आज के समय में बेटियां लडक़ों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। लड़कियों को भी हमें आगे बढऩे को प्रेरित करते हुए ऐसे आयोजन करने चाहिए। उन्होंने कहा कि आज बेटियां बेटों से हर क्षेत्र में आगे निकल रही है। इसलिए हमें बेटा बेटी में भेदभाव नहीं करना चाहिए। बल्कि बेटियों को भी बेटों की तरह उच्च शिक्षा ग्रहण करने अवसर देने चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होना सोच में बदलाव का बेहतरीन उदाहरण है। ऐसी सोच को प्रत्येक माता-पिता को अपनानी चाहिए।

Responses

Leave your comment