रानी लक्ष्मीबाई की पुण्यतिथि पर स्मरण

दिल्ली ब्यूरो (17.06.2021) :: रानी लक्ष्मी बाई का तिथि अनुसार बलिदान दिवस इस वर्ष 17 जून 2021 को है । 1857 के स्वाधीनता संग्राम के कालखंड में झाँसी की महारानी लक्ष्मीबाई ऐसी अनुपम महिला थी जिसका जीवनी, आचरण व कौशल संपूर्ण समाज की प्रेरणा का स्रोत है । प्रतिभा, पुरुषार्थ व प्रखर राष्ट्रभक्ति में वह अद्वितीय उदाहरण हैं ।

रानी लक्ष्मी बाई का जन्म वाराणसी में 19 नवम्बर 1835 को हुआ था। इनके पिता का नाम मोरोपंत ताम्बे व माँ का नाम भागीरथी था। बचपन में इस बालिका का नाम मणीकर्णिका रखा गया था। परन्तु स्नेह से लोग इन्हें मनुबाई कहकर पुकारते थे। चार वर्ष की अवस्था में रानी लक्ष्मी बाई की माँ का निधन हो गया। पिता पर ही उनके लालन-पोषण का भार आ गया, उसी कालखंड में मोरोपंत ताम्बे अपने परिवार को लेकर काशी पहुंच गये तथा बाजीराव के आश्रय में रहने लगे।

वहाँ उन्हें छबीली कहकर पुकारा जाने लगा, बचपन से ही रानी लक्ष्मी बाई का नाना साहब पेशवा के साथ अत्यंत आत्मीयता पूर्ण व पवित्रतायुक्त सम्बन्ध था।

वहीं से तात्या टोपे के साथ उनका सम्पर्क बन गया। नाना साहब के साथ-साथ रानी लक्ष्मी बाई के पराक्रम का परीक्षण प्रारम्भ हो गया था। वे दोनों घोड़े पर चढ़कर अभ्यास करते थे एवं शस्त्र चलाना सीखते थे। रानी लक्ष्मी बाई का अभ्यास इतना उत्तम था कि उसका कौशल नाना साहब से अच्छा होने लगा। जैसे-जैसे आयु बढ़ने लगी, पिता के मन में रानी लक्ष्मी बाई का विवाह करने का विचार आया।

उन दिनों विवाह अल्पायु में हुआ करते थे वर्ष 1842 में रानी लक्ष्मी बाई का विवाह झाँसी के महाराजा गंगाधर राव के साथ सम्पन्न हो गया। उसी समय वह झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई कहलाने लगी. दरबार में वह जनप्रिय हो गईं ।

झांसी की रानी की जीवनी

रानी लक्ष्मी बाई के जीवन में समाज हित के भाव के कारण जन-जन में उनके प्रति भक्ति पनप उठी। अत: उनको भी अस्त्र - शस्त्र चलाने का अभ्यास करवाया जाने लगा। कुछ दिनों के बाद रानी लक्ष्मी बाई ने एक पुत्र को जन्म दिया, परन्तु शैशव में ही उसकी मृत्यु हो गई ।

इसके परिणामस्वरूप महाराजा गंगाधर के मन में असीम वेदना पैदा हो गई । इसे दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि वे भी 21 नवम्बर 1853 को दिवंगत हो गए।

गंगाधर के आकस्मिक निधन के बाद रानी लक्ष्मी बाई ने एक बच्चे दामोदर को गोद ले लिया। पति के दिवंगत होने के बाद रानी लक्ष्मी बाई ने राज्य के शासन की बागडोर अपने हाथ में ले ली। अपने आभूषण उतारकर पुरुष वेश में लक्ष्मीबाई ने दरबार में जाना शुरू किया। कभी-कभी नगर के विभिन्न क्षेत्र में जाकर प्रजा के कष्टों व समाज की समस्याओं की पूरी जानकारी प्राप्त करके उनका निदान करती थी।

इस घटना के उपरांत अंग्रेजी शासकों ने षड्यंत्रपूर्वक रानी लक्ष्मी बाई का न तो झाँसी का आधिपत्य स्वीकार किया और ना ही उनके दत्तक पुत्र दामोदर को उनकी सन्तान के रूप में स्वीकार किया।

भारतीय परम्परा के अनुसार दामोदर ही भावी राजा था परन्तु उनकी आयु बहुत कम होने के कारण उसकी माँ रानी लक्ष्मी बाई ही सत्ता का दायित्व सम्भाल रही थी। अंग्रेजी शासकों ने इसी श्रेणी के उन अनेक लोगों की मान्यता स्वीकार की थी जो अंग्रेजी सत्ता के सहयोगी और समर्थक थे परन्तु रानी लक्ष्मी बाई और नाना साहब पेशवा के साथ यह व्यवहार नही किया था।

अंग्रेजो का यह व्यवहार रानी को बहुत बुरा लगा। अंग्रेजी शासकों की सूचना व निर्देश पाकर रानी लक्ष्मी बाई बोल उठी ” क्या मै झाँसी छोड़ दूँगी, जिनमे साहस हो वो आगे आए” उन्होंने अंग्रेजो को ललकारा।

झाँसी का अधिकार छिनना

16 मार्च 1854 को अंग्रेजो ने रानी का राज्य हडप लिया. रानी लक्ष्मी बाई के मन में अंग्रेजो के प्रति घोर असंतोष और घृणा पनप गई । तात्या टोपे ने आकर उन्हें स्वाधीनता संग्राम में भाग लेने का सुझाव दिया।

उन्होंने क्रांति का दायित्व सम्भाल लिया। अंग्रेजो को मार भगाया और अपने राज्य झाँसी पर पुन: सत्ता स्थापित कर ली। क्रांतिकारियों ने इस क्षेत्र में अंग्रेजो को इतना प्रभावित किया कि सागर, नौगाँव, बांद्रा, बंदपुर, शाहगढ़ तथा कर्वी में अंग्रेजी सत्ता का कोई प्रभाव नही बचा था।

रानी की सर्वत्र जय-जयकार हो रही थी, विध्यांचल से यमुना तक के क्षेत्र अंग्रेजो से मुक्त हो चुके थे। हिन्दू, मुसलमान, सैनिक, पुलिस, राजा, किसान व बहुत सी महिलाएँ व निर्धन लोग संघर्षरत थे, सभी का लक्ष्य था स्वाधीनता !

1858 के प्रारम्भ में अंग्रेजो ने हिमालय की समस्त भूमि को क्रांतिकारियों से छीनकर अपने सत्ता स्थापित करने की योजना बनाई। अंग्रेजो की ओर से यमुना व विंध्याचल तक के क्षेत्र को क्रांतिकारियों से मुक्त करवाने का दायित्व सर ह्यूरोज को सौंपा गया, अस्त्र-शस्त्र से सुसज्जित तथा वह बहुत सी तोपों के साथ निकल पड़ा। उसकी सहायता के लिए हैदराबाद, भोपाल व कई अन्य राज्यों के सैनिक मिल गये। सर ह्यूरोज महू से चलकर झाँसी होते हुए कालपी पहुचने का निश्चय कर चुका था। उसने 6 जनवरी 1858 को रायगढ़ के दुर्ग पर कब्जा कर लिया ।

क्रांतिकारियों द्वारा बंदियों को मुक्त कर दिया। उसके बाद वह 10 मार्च को दानपुर पंहुचा और चंदेरी के सुप्रसिद्ध दुर्ग पर अधिकार कर लिया, वह आगे बढ़ता गया। उसने 20 मार्च को झाँसी से चौदह मील दूर पड़ाव ड़ाल दिया।

झाँसी के पास शत्रु की सेना के आगमन का समाचार पाते ही रानी लक्ष्मी बाई अत्यंत आक्रोशित हो उठी। रानी लक्ष्मी बाई ने प्रबल संघर्ष की ठान ली।

रानी लक्ष्मीबाई युद्ध

रानी लक्ष्मी बाई के साथ बानपुर के राजा मर्दानसिंह, शाहगढ़ के नेता बहादुर ठाकुर बुन्देलखण्ड के सरदार भी कुद्ध हो उठे। सभी ने निर्णय लिया कि देश के सम्मान के लिए अंग्रेजो से युद्ध किया जाए। कठिनाई केवल यह थी, कि सैनिको में वीरता तो थी परन्तु कुछ लोग ऐसे थे जिनमे कौशल और अनुशासन का अभाव था। रानी लक्ष्मी बाई ने तोपों की व्यवस्था की, उनके कुशल संचालक जुटाए । महिलाओं ने हथियार लिए तो पुरुषों ने तोपे उठाई ।

25 मार्च को युद्ध प्रारम्भ हो गया। पहरेदारों द्वारा गोलियाँ दागी जाने लगी। तोंपे गरजने लगी। 26 मार्च को अंग्रेजो ने दक्षिणी द्वार का तोपखाना बंद करवा दिया। पश्चिमी द्वार के तोपखाने के गोलंदाज ने चारों ओर प्रहार शुरू कर दिया।

उसने अंग्रेजी तोपखाने को उड़ा दिया। अब अंग्रेजी तोपखाना बंद हो गया। पांच छ: दिन बाद फिर भयकर युद्ध हुआ। रानी लक्ष्मी बाई के तोपखाने ने अंग्रेजो को काफी नुकसान पहुचाया।

सातवें दिन अंग्रेजो ने तोंपे चलाकर दीवार गिरा दी, परन्तु क्रांतिकारियों ने रातों-रात उन्हें पुन: खड़ा कर दिया। आठवें दिन अंग्रेजी सेना शंकर दुर्ग की ओर आगे बढ़ी। दुर्ग के भीतर गोले बरसाना शुरू कर दिया। इसमे कुछ लोग भी हताहत हुए।

क्रांतिकारियों ने पुन: पुरुषार्थ दिखाते हुए, अंग्रेजो की तोपों को फिर एक बार शांत कर दिया। रानी लक्ष्मी बाई सबकी देख-रेख कर रही थी सैनिको को प्रोत्साहन एवं दिशा निर्देश दे रही थी।

उसी के परिणामस्वरूप अंग्रेज 31 मार्च तक दुर्ग में प्रवेश न कर सके. रानी लक्ष्मी बाई का संदेश पाते ही तात्या टोपे उनकी सहायता करने झाँसी आ पहुचे। उन्होंने अपने सैनिको के साथ अंग्रेजो पर आक्रमण कर दिया, अंग्रेजो तथा तात्या टोपे के मध्य भयकर युद्ध हुआ। अंग्रेजो की विशाल सेना के सामने तात्या टोपे के सैनिक डगमगा रहे थे।

रानी लक्ष्मीबाई का बलिदान

वे भाग खड़े हुए, उनकी तोपें अंग्रेजो के हाथ लग गईं। तांत्या टोपे के 2200 में से 1400 सैनिक मारे गये। तांत्या टोपे की पराजय पर रानी लक्ष्मी बाई ने झाँसी के नागरिकों को निराश न होकर हौसला रखने का आवहान करते हुए कहा कि –हम लोग दूसरों पर निर्भर ना रहें, अपने पराक्रम व वीरता का परिचय देने के काम में जुट जाएँ।

3 अप्रैल को अंग्रेजो का झाँसी पर अंतिम आक्रमण हुआ, उन्होंने मुख्य द्वार से प्रवेश किया ।

हर कोने से गोलियां चलने लगी। सीढ़ियाँ लगाकर अंग्रेजो ने दुर्ग पर चढ़ने के प्रयास शुरू कर दिए, परन्तु सफलता पाना इतना आसान नही था आगे बढ़ने वाले अंग्रेजो को मौत के घाट उतार दिया जाता था ।

रानी लक्ष्मीबाई तथा उनके वीर सैनिको के सामने अंग्रेजो का वार नही चला और अंत में उन्हें पीछे हटना पड़ा। अंग्रेज सैनिक जान बचाकर भागे मुख्य द्वार पर स्थति तो यह थी परन्तु दक्षिणी द्वारा पर अंग्रेजो ने कब्जा कर लिया था।

वे दुर्ग के भीतर घुस गये। राजप्रसाद में घुसकर उन्होंने रक्षको की हत्या कर दी, रूपये लूटे और भवनों को ध्वस्त कर डाला। इससे झाँसी राज्य का पतन होने लगा, यह स्थति देखकर रानी लक्ष्मी बाई डेढ़ हजार सैनिक लेकर दुर्ग की ओर कूच किया और अंग्रेजो पर टूट पड़ी, अनेकों अंग्रेज मारे गये शेष जान-बचाकर नगर की ओर भागने लगे परन्तु वहां छिप-छिपकर गोलियाँ चलाने लगी। अंग्रेजो से लोहा लेते हुए झाँसी के अनेकों वीरो ने प्राण न्यौछावर कर दिए।

अंग्रेजो ने सैनिको के साथ आम-नागरिकों पर वार करना शुरू कर दिया। जिससे झाँसी नगर में हा-हाकाकार मच गया. यह देख कर रानी लक्ष्मी बाई परेशान हो उठी। अपनी व्यथा प्रकट करते हुए अपना बलिदान करने को तैयार हो गईं।

परन्तु झाँसी के स्वामिभक्त सरदार ने उनसे आकर कहा ”हे महारानी! आपका यहाँ रहना खतरे से खाली नही हैं। अत: रात्रि को शत्रु सेना का घेरा तोड़कर आप बाहर निकल जाएं यह अत्यावश्यक हैं।

रानी लक्ष्मी बाई ने रात्रि को झाँसी छोड़ने का सकल्प ले लिया। चुनिंदा विश्वस्त अश्वरोहियों सैनिको के साथ रानी लक्ष्मी बाई ने पुरुष वेश धारण कर दुर्ग से प्रस्थान किया।

रानी लक्ष्मीबाई ने अपने दत्तक पुत्र दामोदर को पीठ पर रेशम के कपड़े से बाधकर हाथों में शस्त्र उठाया। रानी लक्ष्मी बाई का शरीर लौह कवच से ढका हुआ था। द्वार पर खड़े अंग्रेज संतरी ने उनसे परिचय पूछा तो रानी लक्ष्मी बाई ने तपाक से उत्तर दिया ” तेहरी की सेना सर हयूरोज की सहायता के लिए जा रही हैं। संतरी उन्हें पहचान न सका।

उससे चकमा देकर रानी लक्ष्मी बाई दुर्ग से बाहर निकल गई वो कालपी के मार्ग चल पड़ी, रास्ते में बोकर नामक अंग्रेज अधिकारी मिल गया। रानी लक्ष्मी बाई ने तलवार से उसे घायल कर दिया व अश्वारोहियो ने अंग्रेज सैनिको पर इतना घातक हमला किया कि वे भाग खड़े हुए।

दो दिन बाद वे कालपी पहुची। इसके लिए रानी लक्ष्मी बाई को एक सौ दो मील की यात्रा करनी पड़ी। वहां पहुच रानी लक्ष्मी बाई का घोड़ा धराशायी हो गया। उसका जीवन समाप्त होते ही एक समस्या खड़ी हो गई ।

रानी लक्ष्मी बाई को उत्तम स्वामिभक्त घोड़ा चाहिए था। अंग्रेजो को रानी लक्ष्मी बाई के दुर्ग छोड़ जाने का आभास हो गया था । अत; अंग्रेजी सेना ने व्हाट्लोंक के नेतृत्व में कालपी पर आक्रमण किया ।

अब रानी लक्ष्मी बाई ने राव साहब, तांत्या टोपे तथा बांद्रा, शाहगढ़ व दानपुर के राजाओ के सैनिको को साथ लेकर अंग्रेजो का सामना करते हुए मुहतोड़ जवाब दिया।

Responses

Leave your comment